Income Tax Raid: बांदा में कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर आयकर का छापा, टीम को करोड़ों के घालमेल का शक

Income Tax Raid in mla house पूर्व विधायक दलजीत सिंह के कालू कुआं स्थित आवास में छापेमारी करने के पहले आयकर की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश में छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक के घर में छापेमारी की गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:23 PM (IST)
Income Tax Raid: बांदा में कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर आयकर का छापा, टीम को करोड़ों के घालमेल का शक
Income Tax Raid in mla house आयकर का छापा की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

बांदा, जागरण संवाददाता। Income Tax Raid in mla house आयकर की यूपी व एमपी की संयुक्त टीमों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह आवास में छापेमारी की। चारों ओर से टीम व शामिल पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी की। कंपनी से संबंधित आय व अर्जित धनराशि, सोना, संपत्ति, जमीन आदि के बारे में जांच की जा रही है। जिसमें करोड़ों की गड़बड़ी का मामला होना बताया जा रहा है।

सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक दलजीत सिंह के कालू कुआं स्थित आवास में छापेमारी करने के पहले आयकर की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश में छापेमारी की थी। जिसमें बताया जा रहा है कि वहां की एक बड़ी कंपनी से व्यवसायिक संबंध होने के चलते यहां पूर्व विधायक के घर में छापेमारी की गई है। छापेमारी के पहले एसपी अभिनंदन से फोर्स की मांग की। सूत्रों की माने तो उन्हें चार महिला व इतने ही पुरुष कांस्टेबल दिए गए। टीम के साथ करीब छह से सात वाहन में अधिकारी सवार थे। जिसमें उनकी संख्या करीब 30 से ज्यादा के होने की बताई जा रही है। चर्चा है कि घर में मौजूद लाखों के सोना व कंपनी से संबंधित आय-व्यय का ब्योरा संयुक्त टीम खंगाल रही है। टीम कई दिनों से छापेमारी का उपक्रम तैयार कर रही थी। घर में मौजूद लोगों को एक तरह से नजरबंद जैसा किया गया है। जिससे कोई भी आवास के बाहर नहीं निकल पाया। उनके सगे संबंधी कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। विधायक समेत अन्य लोगों से पूछताछ के क्रम में टीम कार्यालय समेत कई अन्य जगहों में भी जांच के लिए गई है। कार्रवाई अभी भी जारी है। जिसमें बैंक से संबंधित डाटा आदि की भी जांच चल रही है। पास बुक व अन्य दस्तावेज देखे जा रहे हैं। सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि खनन के साथ पूर्व विधायक के यहां जमीन खरीदने के मामले सामने आ रहे हैँ। जमीन की खरीद में सर्किल रेट के ऊपर नकद धनराशि देना बताया जा रहा है। बेनामी संपत्ति का का मामला भी है। कई लोन लिए गए हैं। जिसके बारे में अभी तक उनकी ओर से टीम को कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि आयकर की अलग-अलग जगहों की टीमें पूर्व विधायक के यहां अपने स्तर पर कोई कार्रवाई कर रही हैं। जांच आदि के बारे में उन्हें कोई डिटेल नहीं बताया गया है। 

chat bot
आपका साथी