Income Tax ने पूरा किया कर वसूली का लक्ष्य, कोरोना काल में घट गया था टारगेट

कोरोना संक्रमण का समय होने के कारण आयकर वसूली का लक्ष्य कम कर दिया गया था। इस बार आयकर विभाग ने लक्ष्य पूरा करते हुए 17370 करोड़ के सापेक्ष 17424 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली की है। पिछले साल लक्ष्य की तुलना में 80 फीसद था।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:44 PM (IST)
Income Tax ने पूरा किया कर वसूली का लक्ष्य, कोरोना काल में घट गया था टारगेट
आयकर विभाग ने लक्ष्य पूरा कर लिया है।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वर्ष में आयकर विभाग ने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है। व्यक्तिगत और कारपोरेट टैक्स दोनों में ही लक्ष्य को पार कर लिया है। उसे 17,370 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17,424.3 करोड़ रुपये हासिल कर लिए। हालांकि कोरोना को देखते हुए विभाग ने एक वर्ष पहले के मुकाबले लक्ष्य को 55 से 60 फीसद के बीच ही रखा था।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में आयकर विभाग के पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड रीजन का लक्ष्य 30,100 करोड़ का था। इसमें से आयकर विभाग ने 24,089.6 करोड़ रुपये राजस्व जुटाया था। पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना का प्रभाव शुरू हो चुका था, इसे देखते हुए अधिकारियों ने लक्ष्य को घटा लिया था। इसमें 17,370 करोड़ का लक्ष्य विभाग को दिया गया। वित्तीय वर्ष में विभागीय अधिकारियों ने इससे 54 करोड़ रुपये ज्यादा जुटा लिए, जबकि पिछले वर्ष का संग्रह लक्ष्य की तुलना में 80 फीसद रहा था।

आयकर राजस्व (रुपये करोड़ में)

कर 2019-20 2020-21

व्यक्तिगत कर का लक्ष्य- 13,100 - 9,950

व्यक्तिगत कर की प्राप्ति-10,835.3 -  9,984

कारपोरेट टैक्स का लक्ष्य- 17,000 - 7,420

कारपोरेट टैक्स की प्राप्ति- 13,254.3 - 7,440.3

कुल आयकर लक्ष्य- 30,100 - 17,370

कुल आयकर प्राप्ति- 24,089.6 17,424.3

chat bot
आपका साथी