राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी

लॉकडाउन के पहले सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर ही हो जाता था काम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 02:32 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 02:32 AM (IST)
राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी
राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी

बदला नियम -----

- लॉकडाउन के पहले सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर ही हो जाता था काम

- आपूर्ति विभाग ने कार्ड बनाने के लिए आए 2607 आवेदनों को किया निरस्त

जागरण संवाददाता, कानपुर: लॉकडाउन के बाद राशन कार्ड बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी कर दिया गया है।

लॉकडाउन खत्म होने तथा ज्यादातर प्रवासी मजदूरों के वापस जाने के बाद काफी लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिये गए। वहीं, अब राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र भी जमा करवाए जा रहे हैं। आय प्रमाण पत्र न देने तथा अन्य कमियों के चलते आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड निरस्त करना शुरू कर दिया है। जो कार्ड धारक आय प्रमाण पत्र उपलब्ध करा रहे हैं उनको राहत दी जा रही है।

आपूर्ति विभाग ने पिछले तीन महीनों में राशन कार्ड बनवाने के लिए आए 2607 आवेदन निरस्त किए। 2254 नये राशन कार्ड भी बनाये गए हैं। बता दें कि,लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को सुविधा देने के लिए सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर ही राशन कार्ड बना दिये जाते थे,लेकिन अनलाक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब आय प्रमाण पत्र को जरूरी कर दिया गया है।

----- महीना नये कार्ड निरस्त कार्ड

सितंबर 1078 1703

अक्टूबर 705 186

नवंबर 433 710

------

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड, पता व अन्य जरूरी कागजात के साथ आय प्रमाण पत्र भी देना होगा। बिना इसके राशन कार्ड नहीं बन पाएगा। राशन कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है।

अखिलेश कुमार श्रीवास्तव

जिला पूर्ति अधिकारी

chat bot
आपका साथी