शादी समारोह शुरू होते ही सक्रिय हुए नन्हे उस्ताद, दूल्हे की मां का नकदी व जेवरात भरा बैग उड़ाया Kanpur News

बैग में थे 30 हजार के जेवर व साढ़े तीन लाख रुपये नकद घटना के चार दिन बाद भी पुलिस नहीं दर्ज किया मुकदमा।

By AbhishekEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 09:48 AM (IST)
शादी समारोह शुरू होते ही सक्रिय हुए नन्हे उस्ताद, दूल्हे की मां का नकदी व जेवरात भरा बैग उड़ाया Kanpur News
शादी समारोह शुरू होते ही सक्रिय हुए नन्हे उस्ताद, दूल्हे की मां का नकदी व जेवरात भरा बैग उड़ाया Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। शादी समारोह शुरू होते ही नन्हे उस्ताद सक्रिय हो गए हैं। वह गेस्ट हाउस व वैवाहिक स्थलों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में जुट गए हैं। नौबस्ता के एक गेस्ट हाउस में तिलक समारोह के दौरान एक आठ साल के बच्चे ने दूल्हे की मां का जेवर व नकदी भरा बैग उड़ा दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस मामला दबाए बैठी है। परिजनों का दावा है कि घटना के दिन ही देर रात तहरीर दी थी लेकिन पुलिस तहरीर देने की बात से सिरे से नकार रही है।

तिलक समारोह में घुसा था बच्चा

नौबस्ता के यशोदा नगर के पास बाबूपुरवा बगाही निवासी व्यापारी सूरज ङ्क्षसह के बेटे शुभम ङ्क्षसह का शनिवार को शारदा पार्टी लॉन में तिलक समारोह था। इस दौरान दूल्हे की मां के इर्द-गिर्द काफी देर से एक 25 वर्षीय युवक के साथ सात-आठ वर्षीय बच्चा घूमता रहा। काफी देर बाद दोनों दूल्हे की मां के बगल की कुर्सिंयों पर बैठ गए। मौका पाकर बच्चे ने दूल्हे की मां का जेवर और नकदी भरा बैग उड़ा दिया। बैग में 30 हजार के जेवर और 3.5 लाख की नकदी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए हैं। सूरज ङ्क्षसह ने बताया कि देर रात ही तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना प्रभारी नौबस्ता आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि सूरज के स्वजन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। जिसके चलते तहरीर नहीं दी है।  

chat bot
आपका साथी