कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहल्ला निगरानी समिति से करायी जाए निगरानी, रोज ली जाए समीक्षा रिपोर्ट

अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को पत्र भेजकर कहा है कि शासन ने आदेश दिए है कि शहर में बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रतिदिन कंटेनमेंट और मिनी कंटेनमेंट जोन चिह्नित कर जानकारी कमांड कंट्रोल सेंटर गृह विभाग लखनऊ को संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिदिन शाम भेजी जाए।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:12 PM (IST)
कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहल्ला निगरानी समिति से करायी जाए निगरानी, रोज ली जाए समीक्षा रिपोर्ट
25 अप्रैल तक सफाई अभियान के साथ ही फागिंग और सैनिटाइजर भी वार्डों में कराया जाएगा

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहल्ला निगरानी समिति से निगरानी करायी जाए। रोज समीक्षा रिपोर्ट ली जाए। कोविड संक्रमण को देखेत हुए प्रतिदिन कंटेनमेंट और मिनी कंटेनमेंट जोन चिन्हित कराया जाए। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में पुलिस आवश्यकनुसार बैरिकेडिंग लगायी जाए और क्षेत्र में सैनिटाइजर कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरता जाए।

इस बाबत अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को पत्र भेजकर कहा है कि शासन ने आदेश दिए है कि शहर में बढ़ रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रतिदिन कंटेनमेंट और मिनी कंटेनमेंट जोन चिह्नित कर जानकारी कमांड कंट्रोल सेंटर गृह विभाग लखनऊ को संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिदिन शाम भेजी जाए।

नगर निगम ने विकास कार्य कराने के लिए मोहल्ला निगरानी समिति बनायी है। इस समिति से क्षेत्र में निगरानी करने को कहा है। रोज समीक्षा रिपोर्ट दी जाए। वहीं जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने नगर निगम को आदेश दिए है को रोज सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, प्रमुख स्थानों और कंटेनमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजर कराया जाए। नगर निगम ने इसको लेक विशेष सफाई अभियान चला रहा है। 25 अप्रैल तक सफाई अभियान के साथ ही फागिंग और सैनिटाइजर भी वार्डों में कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी