भीड़ ने सिपाहियों से की अभद्रता, राइफल छीनी

गोविंदनगर में भीड़ पर सिपाही से हाथापाई कर रुपये व चेन लूटने का भी आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 01:36 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 01:36 AM (IST)
भीड़ ने सिपाहियों से की अभद्रता, राइफल छीनी
भीड़ ने सिपाहियों से की अभद्रता, राइफल छीनी

जागरण संवाददाता, कानपुर : गो¨वद नगर में नाले में गिरे नशेबाज की मदद करना पुलिस को भारी पड़ गया। नशेबाज युवक, सिपाही व होमगार्डों से भिड़ गया और राइफल छीन ली। पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो रास्ते में कच्ची बस्ती के लोगों ने हंगामा कर आरोपित को छुड़ाने की कोशिश की। आरोप है कि एक सिपाही की चेन व जेब में रखे रुपये भी भीड़ ने लूट लिए। पुलिस ने सात नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा व लूट की धारा में रिपोर्ट लिखकर चार लोगों को जेल भेजा है। कच्ची बस्ती निवासी राजेश बुधवार रात नशे में नंदलाल चौराहे के पास नाले में गिर गया। होमगार्ड राजकुमार व जयकरन ने उसे नाले से निकाला तो वह उन्हीं से भिड़ गया और राइफल छीन ली। होमगार्डों ने राइफल वापस छीनकर थाने को सूचना दी। इस पर पुलिस जीप से सिपाही पहुंचे और राजेश को थाने ले जाने लगे। कच्ची बस्ती के पास लोगों ने जीप घेर ली और राजेश को नीचे उतार लिया। विरोध पर सिपाहियों से धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान आरोप है कि भीड़ ने सिपाही जितेंद्र की सोने की चेन व करीब 40 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद फोर्स ने आकर उपद्रवियों को लाठी पटककर खदेड़ा। मौके पर चेन व 900 रुपये बरामद हुए। इंस्पेक्टर संजीवकांत ने बताया कि होमगार्ड राजकुमार की तहरीर पर सोनू पांडे, राजन, चंदन व राजेश, मोनू, सुमित व सत्यनारायण समेत 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। इसमें से सोनू, राजन, चंदन व राजेश को जेल भेजा। मोबाइल से बनाए गए वीडियो के जरिए बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी