घाटमपुर में करंट से गई मजदूर की जान, स्वजनों ने हाईवे जामकर पुलिस पर किया पथराव

एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर मजूदर झुलस गया था हैलट में हुई मौत पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने गेस्ट हाउस के सामने शव रख कर राजमार्ग जाम कर दिया पथराव में सीओ रवि कुमार सिंह चुटहिल हो गए

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:25 PM (IST)
घाटमपुर में करंट से गई मजदूर की जान, स्वजनों ने हाईवे जामकर पुलिस पर किया पथराव
पथराव करने के बाद हाईवे पर जमा भीड़ और सड़क पर पड़े पत्थर

कानपुर, जेएनएन। गांव बीरपुर के सामने राजमार्ग किनारे 33 केवीए हाईटेंशन लाइन के नीचे गेस्ट हाउस का निर्माण जारी है। 18 सितंबर को सुबह गेस्ट हाउस के प्रथम तल में लिंटर डाले जाने से एचटी लाइन के करंट की चपेट में आकर गांव जगन्नाथपुर निवासी 45 वर्षीय मजदूर लखपती बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी गुरुवार रात इलाज दौरान हैलट में मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब 4 बजे शव लेकर वापस लौटे और गेस्ट हाउस के सामने शव रख कर राजमार्ग जाम कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम एके श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम लगाए स्वजनों से वार्ता शुरू की। एसडीएम के मुताबिक कई चक्र की वार्ता दौरान पांच लाख रुपये की कृषक दुर्घटना बीमा राशि व गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ मुकदमा के आश्वासन पर परिजन सहमत हो गए थे।

लाठीचार्ज से बिगड़े हालात

इसी दौरान सायं करीब साढ़े पांच बजे राजमार्ग जाम की सूचना पर पतारा की ओर से पहुंचे पुलिस बल ने अचानक लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिससे माहौल बिगड़ गया। क्रुद्ध लोगों व मौजूद महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से एसडीएम व पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। सिर में पत्थर लगने से सीओ रवि कुमार सिंह चुटहिल हो गए हैं। भीड़ में शामिल भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी एसडीएम की कार व पुलिस की बाइक पर पथराव कर तोड़ डाली। जाम स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर खड़ी पुलिस ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद सजेती, साढ़ व बिधनू थाना व आसपास चौकियों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल बढ़ते देख घबराए लोग जाम हटा कर भाग निकले।

इनका ये है कहना

सीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि जाम लगा कर राजमार्ग पर यातायात बाधित करने व पथराव कर गाडिय़ां तोडऩे वाले अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा। 

chat bot
आपका साथी