पंचायत चुनाव में दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश नाकाम, फर्रुखाबाद में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अरेस्ट

सिरसा निवासी टॉप-10 सूची में शामिल अपराधी जयनेंद्र उर्फ जैना और उसका पुत्र राहुल उर्फ रामभजन मास्टर माइंड हैं। दोनों मौके से भाग निकले। जयनेंद्र के सरंक्षण में तमंचे बनाने का काम हो रहा था। ये असलहे पंचायत चुनाव के दौरान आपूर्ति करने को लेकर बनाए जा रहे थे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:50 PM (IST)
पंचायत चुनाव में दहशतगर्दी फैलाने की कोशिश नाकाम, फर्रुखाबाद में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार अरेस्ट
बरामद शस्त्र फैक्ट्री के बारे में पुलिस लाइन में जानकारी देते एसपी अशोक कुमार मीणा।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। सोमवार को एसओजी ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके तीन कारीगरों समेत चार को गिरफ्तार किया है। मौके से बने और अधबने 56 तमंचे व उपकरण बरामद हुए हैं। ये असलहे पंचायत चुनाव के दौरान आपूर्ति करने को लेकर बनाए जा रहे थे।  

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एएसपी अजय प्रताप के निर्देशन में कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौर, एसओजी, कंपिल, कायमगंज, शमसाबाद और जहानगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कंपिल थानाक्षेत्र के गांव सिरसा स्थित स्कूल के पास खली पड़ी भूमि पर तमंचे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से कंपिल थानाक्षेत्र के गांव सिरसा निवासी टिंकू शर्मा, मोनू शर्मा, गांव बिलसड़ी निवासी दयाशंकर उर्फ नन्हे लाल व कासगंज जिले के थाना पटियाली क्षेत्र के थानगांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। टिंकू, मोनू और नन्हे तीनों कारीगर हैं। राजेश गुप्ता तमंचों की बिक्री करवाता था। वहीं, सिरसा निवासी टॉप-10 सूची में शामिल अपराधी जयनेंद्र उर्फ जैना और उसका पुत्र राहुल उर्फ रामभजन मास्टर माइंड हैं। दोनों मौके से भाग निकले। जयनेंद्र के सरंक्षण में तमंचे बनाने का काम हो रहा था।  

ये हुई बरामदगी

12 बोर के आठ तमंचा, 315 बोर के 21 तमंचा, 27 अधबने तमंचा, एक पंखा, एक ड्रिल मशीन, बांट रूपी निहाई छोटे-बड़े तमंचे बनाने के लिए, तीन बांक मशीन, दो हथौड़ा, 23 बड़ी रेती, पांच छोटी रेती, पांच गोल रेती, दो लोहा काटने की आरी, 15 ब्लेड पत्ती, आठ छोटी बोर बनाने की सुम्मी, दो बड़ी सुम्मी, 10 छोटी छेनी, पांच बड़ी छेनी, ड्रिल मशीन में लगने वाले बिट, एक कारतूस, एक इंचीटेप, चाप बनाने की आठ लकड़ी, तमंचे में प्रयोग होने वाली पत्ती, चार चिमटी लोहे की, एक सरसी, दो प्लास, तीन रिंच, छेनी में धार लगाने वाला पत्थर, तीन प्लास्टिक के सांचे, लोहे की रॉड बनाने वाली नाल, छह छोटी रॉड, एक सब्बल, एक पीतल वायर, नौ लोहे की पत्ती, एक बोरी कोयला, छोटी बड़ी स्प्रिंग, आठ हैमर, पेंच लगाने वाली कीलें दो सौ ग्राम, 13 ट्रिगर, पांच नाल बाडी को खोलने-जोडऩे के लीवर के पुर्जे, 22 लोहे की पत्तियां गिर्री, रेडमार्क, मोटर साइकिल की टूटी चेन।

लूटपाट का आरोप लगा थाने में हंगामा

असलहा फैक्ट्री मामले में पकड़े गए आरोपित राजेश कुमार व मोनू शर्मा के स्वजन ने सोमवार सुबह थाने पहुंचकर हंगामा किया। राजेश की पत्नी संजना ने बताया कि उनकी लोहे की दुकान है। रविवार को पुलिस दुकान से उनके पति को पकड़ ले गई थी। महिला ने पुलिस पर दुकान की गोलक से 50 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया। दूसरे आरोपित मोनू के स्वजन ने बताया कि वह सोमवार सुबह मवेशी के लिए चारा लेने खेत पर गए थे, तभी पुलिस उन्हें पकड़ ले गई।

chat bot
आपका साथी