फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी के बाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

तीन दिन पहले कन्नौज की एसओजी कमालगंज थाना क्षेत्र की कटरी में छापा मारकर जनपद हरदोई की सीमा से एक युवक को उठा ले गई थी। उसके पास कई तमंचे बरामद हुए थे। जब कि जनपद की एसओजी उसे पकडऩे में नाकाम हुई थी।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:49 PM (IST)
फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी के बाद पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
पत्रकारों को जानकारी देते एसपी अशोक कुमार मीणा, पीछे खड़े आरोपित व पुलिस टीम।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। एसओजी और दो थानों की पुलिस ने कंपिल की कटरी में बुधवार रात छापा मारा। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बरामद कर दो भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जब कि एक आरोपित मौके से भाग गया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि एसओजी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, कंपिल थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव, कायमगंज कोतवाली के निरीक्षक अपराध जयंती प्रसाद गंगवार ने किन्नर नगला के आगे जंगल कटरी में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर गांव किन्नर नगला निवासी वीरभान, उनका भाई नीलेश और जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर निवासी मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया। जब कि सादनगर निवासी रामसनेही मौके से भाग गया। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए शस्त्र बनाए जा रहे थे। इस दौरान सीओ कायमगंज राजवीर सिंह गौर, प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली आदि मौजूद रहे।

एक को कन्नौज से पकड़ लाई पुलिस: तीन दिन पहले कन्नौज की एसओजी कमालगंज थाना क्षेत्र की कटरी में छापा मारकर जनपद हरदोई की सीमा से एक युवक को उठा ले गई थी। उसके पास कई तमंचे बरामद हुए थे। जब कि जनपद की एसओजी उसे पकडऩे में नाकाम हुई थी। इस पर पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जताई तो पुलिस कन्नौज जाकर मोहनलाल को उठा लाई।

यह हुई बरामदगी: 12 तमंचा 315 बोर, दो तमंचा 12 बोर, एक अधिया 315 बोर, 11 अधबने तमंचे, एक पंखा, दो बांक, चार हथौड़ा, तीन आरी मय प्लेट, आठ रेती, तीन गोल रेती, दो छोटी रेती, तीन सरसी, तमंचे में प्रयोग होने वाले पुर्जे, एक पत्थर, छह प्लेट लोहा, 12 पत्ती लोहा, एक बंडल तार, दो राड, चार नाल, तीन चिमटा, तार तांबा, कारतूस आदि उपकरण बरामद दिखाए गए। 

chat bot
आपका साथी