Kanpur IIT कैंपस में एकत्रित हुए सैकड़ों स्टूडेंट्स, नियमों में बदलाव को लेकर अधिकारियों के सामने रखी मांग

आइआइटी कlनपुर के छात्रों ने संस्थान के अधिकारियों के सामने मांग रखी जिस पर कुछ बिंदुओं को मानने पर सहमति बनी। आइआइटी के पीएचडी और एमटेक छात्रों ने बताया कि कोविड संक्रमण की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:36 PM (IST)
Kanpur IIT कैंपस में एकत्रित हुए सैकड़ों स्टूडेंट्स, नियमों में बदलाव को लेकर अधिकारियों के सामने रखी मांग
कानपुर आइआइटी की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। आइआइटी में नियमों के बदलाव को लेकर शनिवार की शाम सैकड़ों छात्रों ने संस्थान परिसर में हंगामा किया। छात्र कोविड प्रोटोकाल के अंतर्गत खेल मैदान में एकत्रित हुए और हाल आफ मैनेजमेंट के रूल को आगामी सीनेट मीटिंग में उच्चीकृत करने की मांग की। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों के सामने मांग रखी, जिस पर कुछ बिंदुओं को मानने पर सहमति बनी। आइआइटी के पीएचडी और एमटेक छात्रों ने बताया कि कोविड संक्रमण की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है। तीसरी लहर की आशंका न के बराबर हो गई है। ऐसे में उनके ऊपर नियमों का बोझ न लादा जाए। उन्हें एक छात्रावास से दूसरे में जाने की अनुमति मिले। नाइट कर्फ्यू में ढील दे दी गई है, जिसके बाद रात को दुकानें और होटल खुल रहे हैं। संस्थान में भी कैंटीन और अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं। ज्यादातर छात्रों का टीकाकरण हो चुका है, उनको संस्थान में बुलाया जाएगा। संस्थान के मीडिया प्रभारी के मुताबिक किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था। छात्र अपनी बात कहने के लिए आइआइटी फील्ड में गए थे।

chat bot
आपका साथी