IIT Kanpur में बन रहे आक्सीजन कंसंट्रेटर, दस दिन में हो सकेंगे उपलब्ध, कीमत भी काफी कम

आइआइटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत इंडिमा फाइबर कंपनी ने सीडी आक्सी कंसंट्रेटर तैयार किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने कंपनी को दो सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आपूर्ति करने का अाॅर्डर भी दिया है। सीडी आक्सी कंसंट्रेटर सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:55 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:55 AM (IST)
IIT Kanpur में बन रहे आक्सीजन कंसंट्रेटर, दस दिन में हो सकेंगे उपलब्ध, कीमत भी काफी कम
कोरोना महामारी के समय आइआइटी की सराहनीय पहल।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के दौरान संक्रमितों को सबसे ज्यादा जरूरत आक्सीजन की पड़ रही है। हालांकि देश में आक्सीजन की कमी भी है। ऐसी स्थिति को भांपते हुए आइआइटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कंपनी इंडिमा फाइबर ने पहला आक्सीजन कंसंट्रेटर सीडी आक्सी तैयार कर दिया है। फिलहाल कंपनी को मध्य प्रदेश सरकार से 200 से अधिक कंसंट्रेटर तैयार करने के ऑर्डर मिले हैं। शहर के लिए सात से 10 दिनों बाद कंसंट्रेटर उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी के निदेशक डॉ. सुनील ढोले ने बताया कि उन्होंने यह नवाचार आइआइटी कानपुर में प्रो. संदीप पाटिल और तुषार वाघ की मदद से तैयार किया है। उनके मुताबिक जीएसटी सहित इस कंसंट्रेटर की लागत 85,000 रुपये है।

जिनका आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच, उन्हें मिलेगा बेहतर लाभ

डॉ. सुनील ढोले ने बताया कि इस समय तीन तरह के कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। पहले वे हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं। दूसरे वे हैं, जिनका आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच होता है और तीसरे वेंटिलेटर पर होते हैं। आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। यह सीडी आक्सी कंसंट्रेटर उनके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।

आठ से 10 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट होगी तैयार

डॉ. सुनील के मुताबिक सीडी आक्सी कंसंट्रेटर में आठ से 10 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट तैयार होगी। बाजार में जो कंसंट्रेटर हैं, वह पांच लीटर आक्सीजन प्रति मिनट तैयार करते हैं। उन्होंने दावा किया कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आठ से 10 लीटर आक्सीजन प्रति मिनट चाहिए होती है।

chat bot
आपका साथी