प्रश्न पहर: शिकायतों पर आइजी मोहित अग्रवाल ने जनता काे किया आश्वस्त, कुछ यूं दिए जवाब

जागरण प्रश्न पहर में पीडि़तों के सवालों से रूबरू हुए आइजी मोहित अग्रवाल ने जमीन संबंधी विवादों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और जल्द ही व्यापक रणनीति बना शिकायतकर्ताओं को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:28 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:28 AM (IST)
प्रश्न पहर: शिकायतों पर आइजी मोहित अग्रवाल ने जनता काे किया आश्वस्त, कुछ यूं दिए जवाब
कानपुर में प्रश्न पहर में आइजी मोहित अग्रवाल शामिल हुए।

कानपुर, जेएनएन। चकेरी में 700 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन बेच दी गई और जिम्मेदार चुपचाप तमाशा देखते रहे। असल में इन दिनों भूमाफिया मंडल के हर जिले में सक्रिय हैं। बुधवार को इन हालात से आइजी मोहित अग्रवाल भी मुखातिब हुए। मौका था दैनिक जागरण का प्रश्न पहर, जहां फोन पर अपनी समस्या को आइजी के सामने रखने वालों में सबसे ज्यादा पीडि़त जमीन संबंधी विवादों के सताए लोग ही थे। दूसरे नंबर पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायतें थीं। आइजी ने जमीन संबंधी विवादों के बढ़ते मामलों पर ङ्क्षचता जता जल्द ही व्यापक रणनीति बना कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पेश हैं पूछे गए सवाल व उनके जवाब।

0 मैने अपनी कार मासिक किराए पर दी थी। आरोपित ने न किराया दिया और न गाड़ी ही वापस कर रहा है। -गुड्डू यादव, फ्रेंड्स कालोनी इटावा

-आप थाना पुलिस से संपर्क करके तहरीर दें। जांच कर कार्रवाई होगी।

0 मेरे बड़े भाई पर जानलेवा हमला हुआ था। अब तक दर्ज मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं हुई। -अमित गुप्ता, नवाबगंज फर्रुखाबाद

- थाने से संपर्क करके आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराऊंगा।

0 काकादेव के एक व्यक्ति ने मुझसे 4.25 लाख रुपये लिए थे। वापस नहीं किया। -सचिन कुमार सिंह, तात्याटोपे नगर

-थाने में तहरीर दीजिए। जांच कर कार्रवाई होगी।

0 मैं बाहर का रहने वाला हूं। यहां नौकरी कर रहा हूं। पड़ोसी मारता पीटता है। -उमाकांत शुक्ला, संजयगांधी नगर बर्रा

-थाना पुलिस जांच करके कार्रवाई करेगी। मैं उन्हें बोल दूंगा।

0 मेरे बेटे का शव मोतीझील पार्क में मिला था। उसकी पत्नी पर शक है। कहने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। -जयराम सोनकर, घाटमपुर

-थाना प्रभारी से पूछताछ कर आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराऊंगा।

0 कालीमिर्च के बोरे बताकर गेहूं के बोरे देकर 43 हजार रुपये ठग लिए। सुनवाई नहीं हो रही। -अनिल पोरवाल, दिबियापुर, औरैया

-तहरीर दीजिए। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।

0 मेरे साथ 18 जुलाई 2020 को मारपीट की घटना हुई थी। अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। श्रवण कुमार, जहानगंज फर्रुखाबाद

-थाना पुलिस को प्रकरण की जांच का आदेश दे रहा हूं। पूछा जाएगा कि अब तक रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं हुई।

0 मैं अदालत के आदेश से अपने मकान की मरम्मत करा रहा हूं, मगर नीचे रहने वाले रोक रहे हैं। पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। -आलोक शर्मा, दर्शनपुरवा

-आपके मामले में उच्चस्तरीय जांच कराऊंगा। अगर अदालत ने आदेश दिया है, उसका पालन कराया जाएगा।

0 मेरे क्षेत्र में डीजल-पेट्रोल की अवैध बिक्री के साथ ही मिलावटी खाने वाला तेल भी बेचा जा रहा है। -रवीन्द्र तोमर, कटरा घनश्याम सचेंडी

-मैंने प्रकरण नोट कर लिया है। अगर ऐसा है तो आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

0 बैंक से नीलाम एक प्लाट चकेरी में खरीदा था। भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। -संजय गुप्ता, किदवई नगर

0 बारासिरोही में मेरा प्लाट है। बाउंड्री तोड़कर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। पुलिस सुन नहीं रही। -महेंद्र दीक्षित, शिवाजी नगर

0 पुस्तैनी जमीन है। विपक्षियों ने कोर्ट में किसी दूसरे को मेरा चाचा बता जमीन अपने नाम करा ली। पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। -धर्मपाल, खैरबंद, मऊदरवाजा फर्रुखाबाद

0 मैंने एक प्लाट खरीदा था। जिसने बेचा, उसने दोबारा कब्जा कर लिया है। -उर्मिला देवी, भरथना इटावा

0 मुझे फर्जी बैनामा करके लाखों रुपये हड़प लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। -रामनरेश, सदर कोतवाली फर्रुखाबाद

0 सजेती के कुरियां गांव में एक प्लाट 1987 में मिला था, जिस पर प्रधान ने कब्जा कर लिया है। -उमेश बाजपेयी, घाटमपुर

0 नायब तहसीलदार ने मेरे घर पर बाउंड्री ङ्क्षखचवाई थी। विरोधियों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे गिरवा कर अपना कब्जा कर लिया। -जफरुद्दीन, गौरी नवादा गुरुसहायगंज, कन्नौज

0 नौबस्ता गल्लामंडी में प्लाट लिया था। भूमाफिया प्लाट पर कब्जा किए हैं। -श्रीकांत शर्मा, नौबस्ता 0भूमाफिया ने मेरी जमीन कब्जा ली है। उनका गांव के तालाब पर भी कब्जा है। -अशोक कुमार, अछल्दा

0 कल्याणपुर के मिर्जापुर में 2003 में प्लाट खरीदा था। निर्माण शुरू कराया तो 2012 की रजिस्ट्री दिखाकर एक और पार्टी खड़ी हो गई। पुलिस भी नहीं सुन रही है। -माधुरी तिवारी, बिरहाना रोड

-- आइजी ने सभी शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर अपनी डायरी में दर्ज करते हुए कहा, थाना पुलिस से संपर्क करके आपके मामले में कार्रवाई कराऊंगा।

chat bot
आपका साथी