समीक्षा बैठक करने पहुंचे IG, बोले- अपराधियों की जमानत निरस्त कराने को सही से पैरवी करें, लंबित विवेचना जल्द निपटाएं

कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने कहा कि शातिर अपराधियों को सलाखों के पीछे कराया जाए। इसके लिये जो भी अपराधी बाहर है इनकी जानकारी कर इनकी जमानत निरस्त कराई जाए। शातिर व टॉप 10 अपराधियों की पूरी सूचना बीट बुक में जरूर दर्ज की जाए।

By Rahul MishraEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:10 PM (IST)
समीक्षा बैठक करने पहुंचे IG, बोले- अपराधियों की जमानत निरस्त कराने को सही से पैरवी करें, लंबित विवेचना जल्द निपटाएं
अकबरपुर कोतवाली में अभिलेख जांचते आईजी मोहित अग्रवाल दाएं व उनके बगल एसपी केशव कुमार चौधरी।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर देहात की पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक करने पहुंचे कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने यहां मौजूद मातहतों से कहा कि शातिर व टॉप 10 अपराधियों पर कड़ी निगाह रखी जाए और इसकी सूचना बीट बुक में भी दर्ज हो। ऐसे अपराधियों की जमानत पैरवी कर निरस्त कराएं जिससे उन्हेंं फिर से सलाखों के पीछे किया जा सके।

आईजी मोहित अग्रवाल ने सबसे पहले अकबरपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। यहां पर महिला हेल्प डेस्क में उन्होंने शिकायतों व उनका निस्तारण देखा। इसके बाद आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय व परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए।

यहां से वह एसपी केशव कुमार चौधरी के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और सभी सीओ व थाना प्रभारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें और जो विवेचक इसमें लापरवाही बरतें उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करें।

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए संदिग्धों की तलाशी और वाहन चेकिंग सक्रियता से करें। जनता से व्यवहार सही रखेंगे तो आपको सही सूचनाएं मिलेंगी व कानून व्यवस्था भी अच्छे से बरकरार रहेगी।

एसपी केशव कुमार चौधरी ने भी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई व नजर रखने को कहा। इस दौरान सीओ संदीप सिंह, राजाराम चौधरी, आशापाल सिंह, रामशरण व सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।  

chat bot
आपका साथी