कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं : प्राचार्य

कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगावाएं। ये पूरी तरह सुरक्षित है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 01:55 AM (IST)
कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं : प्राचार्य
कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगवाएं : प्राचार्य

जागरण संवाददाता, कानपुर : कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगावाएं। ये पूरी तरह सुरक्षित है। कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। देश में बनी दोनों वैक्सीन की दुनियाभर में डिमांड है। यह खुशी की बात है कि सरकार निश्शुल्क वैक्सीन लगवा रही है। यह बात मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने कही। वह मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से कोई परेशानी नहीं होती। मैं खुद इसका उदाहरण हूं। दिन-रात काम कर रहा हूं। प्राचार्य ने बताया कि हृदय रोग संस्थान के निदेशक डॉ. विनय कृष्ण, डॉ. रमेश ठाकुर, डॉ. यशवंत राव, डॉ. मनीष सिंह, डॉ. प्रेम सिंह, डॉ. डीपी शिवहरे, डॉ. प्रशांत त्रिपाठी एवं डॉ. विकास मिश्रा वैक्सीन लगवा चुके हैं। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा वैक्सीन लगवाने के बाद दिन रात काम कर रहे हैं। इस दौरान उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि, डॉ. संजय कुमार, प्रमुख अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना एवं सीएमएस डॉ. शुभ्रांशु शुक्ला मौजूद रहे। मंडल के चार जिलों को भेजी कोरोना की वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर : अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल की ओर से सोमवार को दूसरे चरण के लिए कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का वितरण शुरू कर दिया है। पहले दिन मंडल के चार जिलों के बीच वैक्सीन के 2300 वॉयल भेजे गए। अपर निदेशक डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि रामा देवी स्थित मंडलीय कोल्ड चेन सेंटर से कन्नौज जिले को 6500 डोज, फर्रुखाबाद को 6000 डोज, कानपुर देहात को 6000 डोज एवं औरैया को 4500 डोज भेजी गई है।

कानपुर नगर को वैक्सीन की 22000 डोज एवं इटावा को 9500 डोज मंगलवार को भेजी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी