बिल बकाया हुआ एक क्लिक से कटेगा कनेक्शन

करीब तीन माह में स्मार्ट प्रीपेट मीटर लगने की होगी शुरुआत, स्मार्ट मीटरों में नहीं की जा सकेगी टेंप¨रग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 04:31 PM (IST)
बिल बकाया हुआ एक क्लिक से कटेगा कनेक्शन
बिल बकाया हुआ एक क्लिक से कटेगा कनेक्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर : बिल जमा किए बगैर बिजली जलाने वालों की बत्ती महज एक क्लिक पर गुल होने वाली है। केस्को अपने सभी उपभोक्ताओं के मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर करने जा रहा है। इस प्रक्रिया में करीब तीन माह का समय और लगने की उम्मीद है। मंगलवार को केस्को में स्मार्ट मीटर को लेकर वर्कशाप का आयोजन किया गया।

बिजली कर्मचारियों को अब मीटर रीडिंग लेने के लिए उपभोक्ता के घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। न ही बकाया बिल वाले कनेक्शनों को काटने के लिए केस्को का दस्ता खंभे पर चढ़ेगा। बस एक क्लिक पर बिजली का कनेक्शन कट जाएगा, बिल जमा होने पर वहीं से कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा। सब स्टेशन में खुद ब खुद मीटर कंट्रोल से रीडिंग आ जाएगी। यह सब अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद संभव हो सकेगा। शहर में ओपेक्स मॉडल पर ईईएसएल कंपनी स्मार्ट मीटर लगाएगी। तकनीकी निदेशक राधेश्याम यादव ने बताया कि ओपेक्स मॉडल पर कानपुर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए केस्को प्रति उपभोक्ता व मीटर के हिसाब से ईईएसएल को प्रति महीने भुगतान करेगा। इस संबंध में मंगलवार को केस्को में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इन मीटरों को टेंपर नहीं किया जा सकेगा। रिमोट डिस्कनेक्शन इनकी बड़ी खासियत है। इसके लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो कि सभी मीटरों की ऑनलाइन मॉनीट¨रग करेगा।

chat bot
आपका साथी