दहेज हत्या में पति को दस वर्ष कैद, सास-ससुर को भी सजा

दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले पति को जनपद न्यायाधीश राम पाल सिंह ने सुनाई सजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:45 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:51 AM (IST)
दहेज हत्या में पति को दस वर्ष  कैद, सास-ससुर को भी सजा
दहेज हत्या में पति को दस वर्ष कैद, सास-ससुर को भी सजा

जेएनएन, कानपुर : दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले पति को जनपद न्यायाधीश राम पाल सिंह ने दस वर्ष कैद और 15 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया। वहीं सास व ससुर को सात-सात वर्ष कैद और 15-15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। नौबस्ता निवासी शिवस्वरूप तिवारी ने अपनी बेटी रश्मि की शादी सचेंडी निवासी समीर मिश्रा के साथ 16 फरवरी 2012 को की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी व ओमकार नाथ वर्मा ने बताया कि 29 जनवरी 2017 को ससुराल वालों ने शिवस्वरूप को सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोहनी, नाक और पैरों में चोटें मिली थीं। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने बताया कि सभी चोटें मृत्यु पूर्व थीं।

बच्चों का चेहरा दिखा की कम सजा की अपील: सत्र न्यायालय में निर्णय के दौरान आरोपित समीर अपने चार वर्षीय बेटे और तीन वर्षीय बेटी को लेकर पहुंचा था। सजा के बिदु पर मासूमों का हवाला देते हुए कम से कम सजा देने की अपील कोर्ट से की थी। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि सजा सुनाए जाने के बाद दोनों बच्चों को समीर के बड़े भाई अपने साथ ले गए। दादानगर में है अजय जायसवाल का वेयर हाउस, कानपुर : सहारनपुर की शराब फैक्ट्री में 100 करोड़ रुपये की कर चोरी के तार कानपुर से भी जुड़े हैं। एसटीएफ ने उन्नाव के जिस शराब कारोबारी अजय जायसवाल को आरोपित बनाया है, उसका एक वेयर हाउस कानपुर के दादानगर में भी है। सहारनपुर में गिरफ्तारी की खबर लगते ही आबकारी विभाग की टीम वेयर हाउस पहुंची और दस्तावेज खंगाले। एसटीएफ मेरठ की टीम ने गुरुवार को सहारनपुर की एक शराब फैक्ट्री में 100 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है। इस मामले में एसटीएफ की ओर से जो मुकदमा दर्ज कराया गया है, उसमें उन्नाव निवासी शराब कारोबारी अजय जायसवाल का नाम भी है। अजय जायसवाल का उन्नाव में लखनऊ-कानपुर रोड पर शराब का वेयर हाउस है, जबकि कानपुर में एक वेयर हाउस दादानगर में है। जैसे ही कानपुर की आबकारी टीम को सहारनपुर की कार्रवाई की भनक लगी, जिला आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश अपनी टीम के साथ दादानगर वेयर हाउस पहुंचे। दोपहर बाद उप आबकारी आयुक्त कानपुर प्रभाग शिव हरि मिश्रा भी दादानगर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक आबकारी विभाग की टीम वेयर हाउस के दस्तावेज खंगाल रही थीं। जिला आबकारी अधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि रात दस बजे तक की जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। वहीं उन्नाव में भी आबकारी की टीम ने अजय जायसवाल के वेयर हाउस में छापा मारा। कांग्रेस ने बताया वैकल्पिक ईंधन का रास्ता, कानपुर : बढ़ती महंगाई को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर और युवक कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में मूलगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने यहां वैकल्पिक ईंधन की दुकान लगाई व आम जनमानस को उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन प्रभारी अभिनव तिवारी ने कहा कि महंगाई बढ़ती जा रही है। सरकार उसे नियंत्रित करने में नाकामयाब हो चुकी है। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर दिन बढ़ रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में अवनीश सलूजा, आशीष श्रीवास्तव, कमल जायसवाल, तौहीद सिद्दीकी, दिलीप शुक्ला,मुकेश बाल्मीकि, ग्रीनबाबू सोनकर, हरीश गुप्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी