पति ने घर से निकाला, विवाहिता ने मांगी मदद

दहजे के लिए किया गया उसपर अत्याचार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 02:00 AM (IST)
पति ने घर से निकाला, विवाहिता ने मांगी मदद
पति ने घर से निकाला, विवाहिता ने मांगी मदद

जनसुनवाई कार्यक्रम, 16 मामले आए

जासं, कानपुर : मैडम, मेरी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन शादी के तीन माह बाद ही पति ने दहेज की मांग शुरू कर दी और विरोध पर घर से निकाल दिया। बाद में मेरे बेटे को भी छीन लिया। प्लीज मदद कीजिए..। मसवानपुर की एक महिला ने मंगलवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर व रंजना शुक्ला से यही गुहार लगाई। दोनों सदस्यों ने संबंधित थाना पुलिस को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को गोल चौराहा स्थित वन स्टाप सेंटर में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आयोग की सदस्यों ने महिला उत्पीड़न, घरेलू हिसा के मामलों को सुना। इस दौरान उत्पीड़न व हिसा के कुल 16 मामले आए। नवाबगंज की एक महिला ने अपने पति व ससुरालवालों पर मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। आयोग की सदस्य ने नबाबगंज थाना प्रभारी को जांच करने के लिए कहा। शास्त्री नगर की ममता देवी ने एक फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों पर तय ब्याज दर से ज्यादा वसूलने का आरोप लगाया। बिठूर की राम देवी ने घरेलू हिसा से संबंधित और रावतपुर के सैयद नगर निवासी रिजवाना बानो व पनकी की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जिस पर उन्होंने संबंधित थानों की पुलिस व वन स्टाप सेंटर की चौकी प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, महिला अपराधों के मामलों में नोडल प्रभारी एडीसीपी शिवाजी, एसीपी स्वरूप नगर व वन स्टाप सेंटर की प्रभारी अंकिता निगम रहीं।

chat bot
आपका साथी