कानपुर पुलिस की मदद से जालंधर की महिला को मिली रिहाई, ओमान से पहुंची घर

उन्नाव की महिला के पति की गुहार के बाद मानव तस्करों की करतूत पुलिस के सामने आई थी। इसपर पुलिस ने ओमान में भरतीय दूतावास से संपर्क करके ओमान में फंसी महिलाओं की रिहाई की गुहार लगाई थी। दोनों महिलाएं भारत वापस आ गई हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:58 AM (IST)
कानपुर पुलिस की मदद से जालंधर की महिला को मिली रिहाई, ओमान से पहुंची घर
तस्करों ने रोजगार के नाम पर ओमान भेज दी महिलाएं।

कानपुर, जेएनएन। कानपुर शहर की पुलिस की मदद से एक और महिला को अपना घर नसीब हो गया है और ओमान में तस्करों के चंगुल से रिहाई मिलने के बाद वह वापस लौट आई है। फिल्लौर थाने के अधीन आते एक इलाके की महिला रेशमा डेढ़ साल पहले परिवार के बेहतर भविष्य के लिए ट्रैवल एजेंट के चंगुल में फंसकर दुबई और वहां से ओमान पहुंच गई थी। अब कानपुर पुलिस की मदद से जालंधर पहुंचाया गया, उसने कई ट्रैवल एजेंटों के नाम बताए हैं।

बीते अप्रैल में उन्नाव की महिला के पति ने पुलिस से गुहार लगाकर महिला को छुड़ाने की अपील की थी। इसके बाद कानपुर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर महिला को ओमान से मुक्त करवाया था और पंजाब की दोनों महिलाओं को भी मुक्त करवाने के लिए ओमान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया था। इसके बाद कानपुर पुलिस के प्रयासों से जालंधर के फिल्लौर की रहने वाली महिला रेशमा शुक्रवार सुबह ओमान से दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद नोएडा में कानपुर पुलिस ने उससे पूछताछ की। दोनों महिला को जालंधर के ट्रैवल एजेंटों ने नौकरी और अच्छे वेतन का झांसा देकर दुबई और वहां से ओमान भेजा गया था। ओमान पहुंचने के बाद महिला को बंधक बनाकर जबरन काम करवाया जाने लगा। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी और भूखा प्यासा रखा जाता था। महिला के साथ यूपी के उन्नाव और संगरूर की एक महिला परमजीत कौर भी थे।

पूछताछ में रेशमा ने चंडीगढ़ और जालंधर के कुछ ट्रैवल एजेंटों के नाम लिए जिनकी तलाश में अब कानपुर पुलिस जालंधर पहुंच रही है। कानपुर के डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने पुलिस को महिला को सकुशल घर पहुंचाने के निर्देश भी दिए। पुलिस अब खाड़ी देशों में फंसी दूसरी महिलाओं को छुड़ाने के लिए भी प्रयास कर रही है। उधर, पंजाब के फिल्लौर के एएसपी सोहेल कासिल मीर का कहना है कि अभी तक ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं मिली। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी