2100 दीप जलाकर मनाया हिदू गौरव दिवस

राम मंदिर की आधारशिला रखे हुये एक वर्ष पूरा होने पर हिदू जागरण मंच ने गुरुवार को गौरव दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 01:52 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 01:52 AM (IST)
2100 दीप जलाकर मनाया हिदू गौरव दिवस
2100 दीप जलाकर मनाया हिदू गौरव दिवस

जागरण संवाददाता, कानपुर: राम मंदिर की आधारशिला रखे हुये एक वर्ष पूरा होने पर हिदू जागरण मंच युवा वाहिनी की ओर से किदवई नगर चौराहा पर 2100 दीप जलाकर हिदू गौरव दिवस मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर की आधारशिला रखा जाना हिदुओं के लिए गर्व की बात है। इसीलिए पांच अगस्त को हिदू गौरव दिवस मनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भगवान राम का चरित्र पढ़ना चाहिए। वहीं, बड़ी संख्या में दीप जलाने और श्रीराम के उद्घोष से पूरा चौराहा भक्तिमय हो गया। विभागाध्यक्ष शशांक बाजपेयी, अध्यक्ष अमित चौहान, महामंत्री अनिल वर्मा, मंत्री रिषी पांडेय, करन, आशू, कृष्णकांत, आनंद, शोभित मौजूद रहे। आस्था का प्रतीक है राम मंदिर

कानपुर: विश्व हिदू परिषद ने पदाधिकारियों ने जरीब चौकी हनुमान मंदिर, बाकरगंज चौराहे पर श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम वर्षगांठ को हिदू गौरव दिवस के रुप में मनाया। प्रांत संगठन मधुराम ने कहा कि राम मंदिर हिदुओं की आस्था का प्रतीक है। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष रमेश बाजपेयी, पूर्व राष्ट्रीय संयोजक बजरंग दल प्रकाश शर्मा, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक आशीष, सह क्षेत्रीय सेवा प्रमुख दीनदयाल, ओमेंद्र अवस्थी, डीजीसी दिलीप, नरेंद्र मौजूद रहे। वि. महंगाई के विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

जागरण संवाददाता, कानपुर : महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। यूपीए सरकार के समय में जो पेट्रोल 67 रुपये प्रति लीटर था वह आज 100 रुपये पार कर गया है। डीजल भी 90 रुपये में मिल रहा है। यही हाल एलपीजी गैस का है। गुरुवार को तिलक हाल में प्रेसवार्ता के दौरान शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महंगाई के विरोध में नौ और 10 अगस्त को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

विधायक सोहिल अख्तर अंसारी ने कहा कि रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 390 रुपये से बढ़कर करीब 900 रुपये हो गई है। महंगाई भत्ता भी सरकार ने बंद कर दिया। वह भी तब जब कोरोना संक्रमण के दौरान 12 करोड़ लोगों के रोजगार चले गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के निर्देश पर प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता डा. प्रभात मिश्रा, अतहर नईम, केके तिवारी, दिलीप शुक्ला, सिराज कुरैशी, त्रिलोकी त्रिवेदी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी