Hindu Ekta Mahakumbh: चित्रकूट में 15 दिसंबर को होगा हिंदू एकता महाकुंभ, संघ प्रमुख को भेजा जाएगा आमंत्रण

Hindu Ekta Mahakumbh महाकुंभ के संयोजक तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि चित्रकूट में 15 दिसंबर को ङ्क्षहदू एकता महाकुंभ होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:05 AM (IST)
Hindu Ekta Mahakumbh: चित्रकूट में 15 दिसंबर को होगा हिंदू एकता महाकुंभ, संघ प्रमुख को भेजा जाएगा आमंत्रण
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल को ज्ञापन सौंपते चित्रकूट के साधु संत।

चित्रकूट, जेएनएन। उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चित्रकूट में हिंदू एकता महाकुंभ होगा। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि में इस आयोजन में देश के कोने-कोने से करीब पांच लाख हिंदू जुटेंगे। इसमें संघ प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। हिंदुत्व की रक्षा को लेकर हो रहे आयोजन के आमंत्रण पत्र छपवाकर बांटने का काम शुरू हो गया है। 

महाकुंभ के संयोजक तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने बताया कि चित्रकूट में 15 दिसंबर को हिंदू एकता महाकुंभ होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। महाकुंभ की अध्यक्षता पद्मविभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज करेंगे। उन्होंने बताया कि तिरंगा अगरबत्ती समूह के निदेशक नरेंद्र शर्मा ने आयोजन के आमंत्रण पत्र छपवाकर भेजने की शुरुआत कर दी है। पांच लाख लोगों को आमंत्रण बांटे जाएंगे। यह संख्या और बढ़ भी सकती है। साथ ही पोस्टर, होर्डिंग व बैनर लगवाने की तैयारी है। आयोजन में साध्वी ऋतंभरा समेत देश के तमाम साधु-संत भी शामिल होंगे। इसके लिए तुलसी पीठ ने रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्हें भी आमंत्रित किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी