पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हिस्ट्रीशीटर का हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिवक्ताओं ने दबाव बनाकर छुड़ाया

बचने के लिए टॉप-10 अपराधी ने दीवार में सिर पटककर फोड़ा। पुलिस पर रुपये न देने पर पीटने का लगाया आरोप। वायरल हुए वीडियो में बर्रा निवासी लालू कनौजिया वीडियो बनाते नजर आया है। लालू कनौजिया वाहन चोर है।

By ShaswatgEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 11:20 AM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 11:20 AM (IST)
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हिस्ट्रीशीटर का हाईवोल्टेज ड्रामा, अधिवक्ताओं ने दबाव बनाकर छुड़ाया
गुजैनी चौकी प्रभारी दिवाकर पांडेय बिना नंबर की कार से सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।

कानपुर, जेएनएन। जरौली निवासी पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह का बेटा अजय ठाकुर बर्रा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ बर्रा थाने में हत्या के प्रयास, गुंडा, मिनी गुंडा, शस्त्र अधिनियम समेत आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। शुक्रवार देर रात रामगोपाल चौराहे पर अजय ठाकुर के दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने की जानकारी हुई थी। इस पर गुजैनी चौकी प्रभारी दिवाकर पांडेय बिना नंबर की कार से सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने उसे पकड़ा। पकड़ते ही

उसने दीवार में सिर पटक कर फोड़ लिया। अजय के साथियों ने फोन करके एक राजनीतिक पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं को बुलाया। वायरल वीडियो में भाजपा से जुड़े बर्रा थाने के हिस्ट्रीशीटर संदीप ठाकुर व कई अधिवक्ता नजर आए हैं। जहां उन लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। दबाव बनाकर आरोपित को हिरासत से छुड़ा लिया। टॉप-10 अपराधी ने पुलिस पर रुपये न देने पर सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। आरोपित वायरल वीडियो में खुद को एलएलबी का छात्र बताता नजर आया है।

वाहन चोर वीडियो बनाते नजर आया

वायरल हुए वीडियो में बर्रा निवासी लालू कनौजिया वीडियो बनाते नजर आया है। लालू कनौजिया वाहन चोर है। पूर्व में वह बर्रा की जनता नगर चौकी से वाहन चोरी में जेल जा चुका है। उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई थी।

chat bot
आपका साथी