कन्नौज में इंदरगढ़-सौरिख मार्ग पर तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचला, स्वजन ने किया हंगामा

कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी 37 वर्षीय राकेश पुत्र सोहनलाल अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव में एक दिन पूर्व आए थे। सोमवार को वह अपने साले 35 वर्षीय संजीव राजपूत पुत्र राजेंद्र राजपूत के साथ बाइक से रामपुर लाख गांव जा रहे थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:05 PM (IST)
कन्नौज में इंदरगढ़-सौरिख मार्ग पर तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचला, स्वजन ने किया हंगामा
घटना को लेकर स्वजन ने मेडिकल कॉलेज हंगामा किया

कानपुर, जेएनएन। बाइक सवार जीजा-साला को लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक लोडर छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रख दिए। घटना को लेकर स्वजन ने मेडिकल कॉलेज हंगामा किया।

कानपुर के ककवन थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी 37 वर्षीय राकेश पुत्र सोहनलाल अपनी ससुराल कोतवाली क्षेत्र के सगरा गांव में एक दिन पूर्व आए थे। सोमवार को वह अपने साले 35 वर्षीय संजीव राजपूत पुत्र राजेंद्र राजपूत के साथ बाइक से रामपुर लाख गांव जा रहे थे।

वहां पर संजीव की ससुराल है। दोनों लोग एक बाइक पर ही थे। इंदरगढ़-सौरिख मार्ग पर त्रिलोकपुर गांव के पास सामने की ओर से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे संजीव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि राकेश घायल हो गए। पुलिस ने राकेश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन रास्ते में ही राकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रख दिए। घटना की जानकारी पाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे स्वजन ने हंगामा किया। उधर, पुलिस ने लोडर को थाने में खड़ा कर लिया है। थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। आरोपित चालक का पता लगाकर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी