कानपुर में बिल्हौर-मकनपुर रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में पांच घायल

राहगीरों ने पुलिस को सूचना कर घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। इस बीच पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मलिखान नरेंद्र व अजीत को कानपुर रिफर कर दिया।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST)
कानपुर में बिल्हौर-मकनपुर रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में पांच घायल
घायलों के स्वजनों को फोन कर सूचना दे दी गई

कानपुर, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हौर-मकनपुर रोड पर देवकली गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में वैन चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा।

शनिवार दोपहर प्रेमपुर, सिंहपुर बिठूर निवासी 28 वर्षीय नरेंद्र कुमार अपने पिता 55 वर्षीय देवनारायण व गांव के अजीत पुत्र मैयादीन, मलखान पुत्र मुन्नीलाल एवं गांव निवासी चालक 22 वर्षीय हिमांशु पुत्र श्रवण कुमार के साथ मारुति वैन से तिर्वा कन्नौज स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। मकनपुर रोड पर देवकली गांव के पास ओवरटेक के प्रयास में तेज रफ्तार मारुति वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जोरदार टक्कर से वैन क्षतिग्रस्त हो गई एवं उसमें सवार पांचों लोग घायल हो गए।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना कर घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। इस बीच पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मलिखान, नरेंद्र व अजीत को कानपुर रिफर कर दिया। इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया की गाड़ी की स्पीड अधिक होने के कारण हादसा हुआ है। घायलों के स्वजनों को फोन कर सूचना दे दी गई है। 

chat bot
आपका साथी