फर्रुखाबाद में तड़पते बुजुर्ग के लिए ऑक्सीजन मांगने पर स्टाफ नर्स के बिगड़े बोल, कहा - मोदी से ले लो जाकर

Oxygen Cylinder Crisis In UP हरसिंहपुर साही निवासी 80 वर्षीय गया प्रसाद को उनके नाती अंशुल गुप्ता अपनी बुआ सर्वेश कुमारी के साथ लेकर लोहिया अस्पताल के आपातकालीन कक्ष पहुंचे। अंशुल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलिंडर मांगने पर स्टाफ नर्स झल्ला गई।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:40 PM (IST)
फर्रुखाबाद में तड़पते बुजुर्ग के लिए ऑक्सीजन मांगने पर स्टाफ नर्स के बिगड़े बोल, कहा - मोदी से ले लो जाकर
डॉ. राममनोहर लोहिया की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

फर्रुखाबाद, जेएनएन। शनिवार देर रात डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में तड़प रहे बुजुर्ग को लेकर पहुंचे तीमारदारों ने स्टाफ नर्स से ऑक्सीजन मांगी तो उसने कह दिया कि मोदी से जाकर ले लो। इस पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सक ने इमरजेंसी सेवा बंद करने की चेतावनी दी। पुलिस ने मामला शांत कराया।

जिले में ऑक्सीजन का संकट दिन पर दिन बढ़ रहा है। आए दिन विवाद हो रहे हैं। शनिवार देर रात ऑक्सीजन लेवल कम होने से हालत बिगडऩे पर गांव हरसिंहपुर साही निवासी 80 वर्षीय गया प्रसाद को उनके नाती अंशुल गुप्ता अपनी बुआ सर्वेश कुमारी के साथ लेकर लोहिया अस्पताल के आपातकालीन कक्ष पहुंचे। अंशुल ने बताया कि ऑक्सीजन सिलिंडर मांगने पर स्टाफ नर्स झल्ला गई। उसने गुस्से में कहा कि जाओ मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑक्सीजन ले लो। इस दौरान मैनपुरी के बेवर थानाक्षेत्र के काजीहार निवासी अंकुर भारती को लेकर उनके जीजा अजीत कुमार आ गए। उनका भी ऑक्सीजन लेवल कम था। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक, तीमारदार हंगामा करने लगे। लैब टेक्नीशियन नरेंद्र मिश्रा से भिड़ गए। अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं है तो वो क्या करें। डॉ. मनोज पांडेय और फार्मासिस्ट मुकेश दीक्षित ने इमरजेंसी बंद करने की चेतावनी दी। सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता की सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने आवास विकास पुलिस चौकी से फोर्स भेजा। पुलिस ने हंगामा कर रहे तीमारदारों को समझाकर शांत कराया।

इनका ये है कहना

शनिवार रात निजी अस्पताल से कुछ मरीज आए थे। उनके साथ आए लोग विवाद करने लगे। स्टाफ नर्स की टिप्पणी को लेकर कोई जानकारी नहीं है। वर्तमान में ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है। - डॉ. राजकुमार गुप्ता, सीएमएस, राम मनोहर लोहिया अस्पताल।  

chat bot
आपका साथी