हार्ट, बीपी और शुगर के मरीजों को राहत

केंद्र सरकार ने दिल के मरीजों ब्लड प्रेशर (बीपी) मधुमेह (शुगर) और कोलेस्ट्राल की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए राहत प्रदान की है। इन मरीजों के लिए जरूरी 12 मिक्स मॉलीक्यूल की दवाओं के दाम 23 से 50 फीसद तक कम कर दी हैं उसमें दो दर्द निवारक दवाएं भी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:07 AM (IST)
हार्ट, बीपी और शुगर के मरीजों को राहत
हार्ट, बीपी और शुगर के मरीजों को राहत

जागरण संवाददाता, कानपुर : केंद्र सरकार ने दिल के मरीजों, ब्लड प्रेशर (बीपी), मधुमेह (शुगर) और कोलेस्ट्राल की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए राहत प्रदान की है। इन मरीजों के लिए जरूरी 12 मिक्स मॉलीक्यूल की दवाओं के दाम 23 से 50 फीसद तक कम कर दी हैं, उसमें दो दर्द निवारक दवाएं भी हैं। दवा निर्माताओं को नए स्टॉक में दवाए कम करने का आदेश जारी किया है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग की नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिग अथारिटी (एनपीपीए) ने 30 जून को 14 मिक्स मॉलीक्यूल (साल्ट) की दवाओं की कीमतें कम करने का आदेश जारी किया है। एनपीपीएन ने जारी आदेश में दवाओं में मॉलीक्यूल की कितनी कितनी मात्रा होगी, उसका भी जिक्र किया गया है। अब फार्मा कंपनियां को मरीजों को निर्धारित मूल्य पर ही दवाएं मुहैया करानी पड़ेंगी। इसमें हार्ट, बीपी, कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह की दवाएं हैं। यह दवाएं ग्लिमिप्राइट, मेटफार्मिन, एट्रोवास्टेटीन, एस्प्रीन, टेलमिसार्टेन, रोसुवास्टेटिन, किल्नीडिपिन, एटोरीकॉक्सिब, मेटोप्रोलोल, पैरासिटामॉल, डाइक्लोफेनिक सोडियम और टोलपेरिसोन हाइड्रोक्लोराइड मॉलीक्यू को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से मिलाकर बनी होंगी। एनपीपीए के आदेश के बाद नई कीमतें प्रति टेबलेट और कैप्सूल 23-50 फीसद तक हो गई हैं। मूल्य तालिका मिक्स मॉलीक्यूल दवाएं व मात्रा - पुरानी कीमतें - नई कीमतें क्लोपिडोग्रेल बाईसल्फेट 75 एमजी और एस्प्रीन 75 एमजी टेबलेट 5.53 3.71 एट्रोवास्टेटीन 10 एमजी और एस्प्रीन 75 एमजी कैप्सूल 3.04 2.42 एट्रोवास्टेटीन 10 एमजी और एस्प्रीन 150 एमजी कैप्सूल 3.07 2.54 किल्नीडिपिन 10 एमजी व टेलमिसार्टेन 40 एमजी (टेलसार्टेन-एलएन40) टेबलेट 11.98 8.65 किल्नीडिपिन 10 एमजी व टेलमिसार्टेन 80 एमजी (टेलसार्टेन-एलएन80) टेबलेट 16.69 13.12 रोसुवास्टेटिन 10 एमजी, एस्प्रीन 75 एमजी व क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी (रोजैट गोल्ड 10 एमजी) कैप्सूल 14.38 11.48 रोसुवास्टेटिन 20 एमजी, एस्प्रीन 75 एमजी व क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी (रोजैट गोल्ड 20 एमजी) कैप्सूल 24.30 17.46 ग्लिमिप्राइट 1000 एमजी व मेटफार्मिन 3 एमजी (ग्लिमी एम3 फोर्ट) टेबलेट 11.09 8.94 ग्लिमिप्राइट 1000 एमजी व मेटफार्मिन 4 एमजी (ग्लिमी एम4 फोर्ट) टेबलेट 12.45 9.56 एटोरीकॉक्सिब 60 एमजी व पैरासिटामॉल 325 एमजी टेबलेट 11.08 5.58 टोलपेरिसोन हाइड्रोक्लोराइड 150 एमजी व डाइक्लोफेनिक सोडियम 50 एमजी टेबलेट 16.80 13.42 किल्नीडिपिन 10 एमजी व मेटोप्रोलोल 25 एमजी टेबलेट 9.96 7.11 नोट : कीमतें रुपये में और प्रति टेबलेट व कैंप्सूल हैं। थोक एवं फुटकर दवा विक्रेताओं को नये निर्धारित मूल्य पर इन दवाओं की बिक्री करने के लिए नोटिस जारी किया है। कंपनियों को पुराना स्टॉक वापस लेने के लिए भी पत्र लिखा गया है। - संदेश मौर्या, औषधि निरीक्षक। सरकार की अच्छी पहल है। एनपीपीए के इस फैसले से आमजन को लाभ मिलेगा। - संजय मेहरोत्रा, चेयरमैन, दि फुटकर दवा व्यापार मंडल।

chat bot
आपका साथी