आया संचारी रोग का मौसम, बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग

वसंत ऋतु के बाद शुरू होने वाली गर्मी में संचारी रोगियों की संख्या बढऩे लगती है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ इस रोग के उन्मूलन के लिये तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिये गांव-गांव लोगों को जागरूक किया जाएगा।

By Sarash BajpaiEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 03:39 PM (IST)
आया संचारी रोग का मौसम, बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाएगा स्वास्थ्य विभाग
संचारी रोग से बचने के लिये गांव-गांव चलेगा जागरूकता अभियान।.

कानपुर, जेएनएन। वसंत ऋतु के बाद गर्मी का मौसम शुरू होते ही गांवों में संचारी रोग फैलने का सिलसिला शुरू हो जाता है। गंदगी व जलभराव के कारण फैलने वाली इस बीमारी की चपेट में आकर कुछ लोग दम तोड़ देते हैं। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग बीमारी के उन्मलून के प्रयास में जुट गया है।

बीमारी से लोगों को बचाने के लिए एक महीने का अभियान चलाने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। 10 मार्च से 24 मार्च तक आशाएं डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बीमारी से बचने के उपाय बताएंगी। इसके बाद मलेरिया विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा।

मच्छरों से बचाव संचारी रोग पर सीधा वार

- दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं

- नियमित मच्छरदानी लगाएं

- पानी की टंकी को पूरी तरह ढ़क कर रखें

-पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें

-घर के आसपास पानी न भरने दें

संचारी रोग से बचाव के उपाय

- नालियों में जलभराव रोकें, नियमित सफाई करें

- खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें

- खुले में शौच न जाएं

बुखार होने पर क्या करें

-तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं

-बुखार के समय तरल पदार्थ का ही सेवन करें

- हल्के सूती वस्त्र ही पहनें

- झोलाछाप से बचें

गांव-गांव में किया जाएगा जागरूक

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने कहा कि संचारी रोग से आम लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरी तैयारी की जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करके गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी