कालिंदी एक्सप्रेस से लाई जा रही हरियाणा की शराब पकड़ी, युवक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस से शराब लाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ की महिला दारोगा ने शक होने पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर रोक लिया। इस पर युवक ने खुद को सैनिक बताकर रौब झाडऩे का प्रयास किया। आरपीएफ ने उसका बैग खुलवाया तो शराब की बोतलें भरी मिलीं।

By Moris SamuelEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:49 PM (IST)
कालिंदी एक्सप्रेस से लाई जा रही हरियाणा की शराब पकड़ी, युवक गिरफ्तार
बैग खुलवाया तो शराब की बोतलें भरी मिलीं

कानपुर, जेएनएन। फर्रुखाबाद में भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस से शराब लाकर बेचने वाले युवक को आरपीएफ की महिला दारोगा ने शक होने पर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर रोक लिया। इस पर युवक ने खुद को सैनिक बताकर रौब झाडऩे का प्रयास किया। आरपीएफ ने सख्ती कर उसका बैग खुलवाया तो शराब की बोतलें भरी मिलीं। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर हरदोई में बेचता है। 

काङ्क्षलदी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुकी। यात्री ट्रेन से उतर रहे थे उसी समय आरपीएफ की महिला दारोगा रूबी की नजर एक युवक पर पड़ी। उसके बैग में वजन अधिक था। महिला दारोगा ने उसे रोका तो उसने खुद को सैनिक बताकर झांसी में तैनाती बताई। महिला दारोगा ने बैग खोलकर दिखाने को कहा तो युवक रौब झाडऩे लगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार व सिपाही भी आ गए। सख्ती कर युवक का बैग खुलवाया तो उसमें क्रेजी रोमियो ब्रांड की हरियाणा में निर्मित शराब की 50 बोतलें बरामद हुईं। आरपीएफ ने यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी को दी। आबकारी निरीक्षक नीरज तिवारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर युवक ने बातचीत की। आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक जनपद हरदोई थाना लोनार के गांव सरिया परसपुर निवासी प्रदीप कुमार है। उसने बताया कि वह पहले भी भिवानी से शराब लाकर बेच चुका है। आरोपित को आबकारी निरीक्षक को सौंप दिया गया। युवक का रिजर्वेशन स्लीपर कोच में था।

chat bot
आपका साथी