Hanuman Jayanti 2021: कानपुर के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रभु को लगाया गया भोग, लोगों से घरों में रहकर पूजन करने की अपील

Hanuman Jayanti 2021 श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास महाराज ने बताया कि कोविड के चलते मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया। मंगला आरती में प्रभु का श्रृंगार पूजन व भोग अर्पित करने के बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:26 AM (IST)
Hanuman Jayanti 2021: कानपुर के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रभु को लगाया गया भोग, लोगों से घरों में रहकर पूजन करने की अपील
कानपुर के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर की प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Hanuman Jayanti 2021 संकटमोचक हनुमान जी का जन्मोत्सव मंगलवार को घरों में विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुरू हो गया। कोविड के चलते प्रतिवर्ष शहर के विभिन्न मंदिरों में होने वाले भव्य आयोजन इस बार स्थगित कर दिए गए हैं। मंदिरों में सीमित लोगों की उपस्थिति में हवन पूजन व सुंदर कांड का पाठ चल रहा है।

श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण दास महाराज ने बताया कि कोविड के चलते मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया। मंगला आरती में प्रभु का श्रृंगार पूजन व भोग अर्पित करने के बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया। सभी भक्तों को घरों में पूजन अर्चन करने का संदेश दिया गया था। कोविड के दौर में सभी भक्तों से आग्रह किया गया था कि वे अपने-अपने घरों में सुंदरकांड का पाठ कर महामारी से मुक्ति की कामना करें। वहीं, नेहरू नगर स्थित श्री बालाजी मंदिर में मंगलवार को 37 वां वार्षिकोत्सव सीमित रूप से मनाया जा रहा है। भक्तों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। मंदिर में समिति के सीमित सदस्य विधि-विधान से प्रभु का पूजन अर्चन किया जा रहा है।

इनका ये है कहना: मंदिर प्रबंधक संजय अग्रवाल ने बताया कि हवन कर प्रभु से विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर की ओर से घर-घर सुंदरकांड पाठ करने का संदेश भी दिया जा रहा है। ताकि महामारी के इस दौर में भक्त घरों में सुरक्षित रह सकें।

chat bot
आपका साथी