लापरवाही की हद ! हमीरपुर में कोरोना मरीजों के खाने में निकली सूड़ी-मक्खी, हंगामा

प्रभारी डॉ. महेश चंद्रा ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सारा खाना वापस कराकर ताजा खाना दोबारा बनवाकर बंटवाया। तब कहीं जाकर मरीजों की नाराजगी दूर हो सकी। बता दें कि पिछले दो दिनों से एलवन हॉस्पिटल में खाना पानी की बदइंतजामी को लेकर मरीज हंगामा कर रहे हैं।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:57 PM (IST)
लापरवाही की हद ! हमीरपुर में कोरोना मरीजों के खाने में निकली सूड़ी-मक्खी, हंगामा
सुमेरपुर में बनाए गए कोविड अस्पताल में मिला प्रदूषित खाना

कानपुर, जेएनएन। शुक्रवार को कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 27 नए कोरोना मरीज पाए गए। अब तक कुल संख्या 198 हो गई है। उधर, ठेकेदार की लापरवाही से खराब खाना परोसे जाने के बाद मरीजों ने हंगामा कर दिया। इसके बाद ताजा खाना बनवाकर दोबारा वितरित कराया गया।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेशचंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को 27 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब तक यहां 198 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सभी को कस्बे के राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रावास में बनाए गए एलवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

उधर, दोपहर में एलवन हॉस्पिटल में खाने में सूंडी व मक्खी पाए जाने पर मरीजों ने जमकर हंगामा किया। इस पर एलवन हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. महेश चंद्रा ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सारा खाना वापस कराकर ताजा खाना दोबारा बनवाकर बंटवाया। तब कहीं जाकर मरीजों की नाराजगी दूर हो सकी। बता दें कि पिछले दो दिनों से एलवन हॉस्पिटल में खाना पानी की बदइंतजामी को लेकर मरीज हंगामा कर रहे हैं। गुरुवार को पानी की तलाश में मरीज बाहर भी आ गए थे।

chat bot
आपका साथी