हमीरपुर: ट्रक की टक्कर से कानपुर सागर हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, चार लोग घायल

कानपुर-सागर हाइवे पर सड़क हादसे रुक नहीं रहे हैं। सोमवार को हाइवे पर जयपुरिया स्कूल के पास ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे वो पलट गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए है। हाइवे पर हुए हादसे के बाद काफी देर तक आवगमन प्रभावित रहा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 08 Nov 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 08 Nov 2021 06:28 PM (IST)
हमीरपुर: ट्रक की टक्कर से कानपुर सागर हाईवे पर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, चार लोग घायल
कानपुर सागर हाईवे ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पलटा पड़ा ट्रैक्टर व ट्राली।

हमीरपुर, जागरण संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा के आगे कानपुर सागर हाईवे पर भूसा लेने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर व ट्राली हाईवे पर बीचोबीच पलट गए। इस घटना से ट्रैक्टर सवार चालक व एक मजदूर घायल हो गया। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। वहीं इस दौरान वहां से बाइक पर सवार महिला-पुरुष ने अपना बचाव करते बाइक खाई में उतार दी। जिससे उन्हें मामूली चोटें आई। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कर जाने दिया गया।

कानपुर देहात के मूसानगर थानाक्षेत्र स्थित गुलौली गांव निवासी किसान 48 वर्षीय भगवानदास पुत्र प्रीतम भाड़े का ट्रैक्टर ट्राली लेकर ग्योड़ी गांव भूसा लेने के लिए जा रहा था। भगवानदास ने बताया कि जैसे ही यह लोग कुछेछा के आगे पहुंचे कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे वह पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर चला रहा चालक 30 वर्षीय विनोद पुत्र श्यामलाल निवासी गुलौली व किसान भगवानदास घायल हो गए। इसके साथ बाइक सवार भी चपेट में आ गया है। हाइवे पर हुई घटना के बाद काफी देर तक आवागमन प्रभावित रहा। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर, ट्राली हाईवे से हटवाई। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

chat bot
आपका साथी