भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के बाद ग्रीनपार्क को मिल सकता IPL की मेजबानी का मौका, चार साल पहले भी हुआ था आयोजन

ग्रीनपार्क में 2016 और 2017 में कुल चार आइपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। उस समय गुजरात लायंस की टीम ने ग्रीनपार्क को अपना दूसरा वेन्यू बनाया था। लखनऊ के आइपीएल में शामिल होने से ग्रीनपार्क में मैच मिलने की उम्मीद है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:06 PM (IST)
भारत न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के बाद ग्रीनपार्क को मिल सकता IPL की मेजबानी का मौका, चार साल पहले भी हुआ था आयोजन
ग्रीनपार्क की खबर से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जागरण संवाददाता। ग्रीनपार्क में सफल टेस्ट मैच के बाद अगले वर्ष होने वाले आइपीएल मुकाबलों के आयोजन की संभावना बढ़ गई है। आइपीएल 2022 में इस बार दो नई टीमें हिस्सा ले रही है। अहमदाबाद की टीम और लखनऊ की टीम के नए सत्र में आने से इकाना और ग्रीनपार्क में आइपीएल के आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है। लखनऊ की टीम का घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम होगा। जबकि कानपुर के ग्रीनपार्क को दूसरा घरेलू स्टेडियम बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि उत्तर उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक रियासत अली ने नहीं की है। शनिवार को टेस्ट मैच के आयोजन के दौरान मीडिया सेंटर पहुंचे निदेशक ने कहा कि टेस्ट मैच के बाद ग्रीनपार्क को अंतरराष्ट्रीय मैच रोटेशन प्रणाली के तहत ही मिलेगा। हालांकि उन्होंने बातों में आइपीएल होने की संभावना भी जताई। जिसमें दो से तीन मुकाबले होने की संभावना जताई जा रही है।

इससे पहले ग्रीनपार्क में 2016 और 2017 में कुल चार आइपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। उस समय गुजरात लायंस की टीम ने ग्रीनपार्क को अपना दूसरा वेन्यू बनाया था। लखनऊ के आइपीएल में शामिल होने से ग्रीनपार्क में मैच मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्लानिंग बनाई जा रही है। आइपीएल के लिए जरूरी संसाधनों को जुटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही मीडिया सेंटर में लिफ्ट का काम शुरू हो जाएगा। जिससे मानक के मुताबिक सभी सुविधाएं ग्रीनपार्क में हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी