हमीरपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में पकड़ी असलहों की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के प्रभारी विनोद कुमार राय एसआइ यज्ञनारायण भार्गव थाना राठ स्वाट टीम के रजत सिंह जितेंद्र कुमार शुक्ला कमलकांत यादव राजदीप सिंह तथा राठ कोतवाली के सिपाही कमल सिंह पंकज यादव शामिल हैं। एसपी ने टीम को बधाई दी है

By Akash DwivediEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST)
हमीरपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में पकड़ी असलहों की फैक्ट्री, तीन गिरफ्तार
पुलिस ने बने व अधबने तमंचा, उपकरण व कारतूस बरामद किए

हमीरपुर, जेएनएन। हमीरपुर के थाना राठ क्षेत्र के गौहानी गांव के जंगल में पुलिस ने दबिश देकर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचा, उपकरण व कारतूस बरामद किए हैैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में बृगभान उर्फ अन्ना उर्फ अरविंद निवासी ग्राम बफरेथा थाना चरखारी, बबलू उर्फ लालाबाबू सोनी निवासी अनघोरा थाना चरखारी तथा मंगल विश्वकर्मा ग्राम परछा थाना जरिया हैैं। मौके से पुलिस ने छह देसी तमंचे 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक देसी तमंचा 12 बोर, एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक अधबनी बंदूक 12 बोर तथा तमंचा बनाने के उपकरण प्लास, हथौड़ा, वर्मा, रेती आरी ब्लेड, दाब मशीन, भट्टी जलाने वाला पंखा, पांच नाल छोटी व बड़ी, आठ कटी पत्ती आदि बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम के प्रभारी विनोद कुमार राय, एसआइ यज्ञनारायण भार्गव थाना राठ, स्वाट टीम के रजत सिंह, जितेंद्र कुमार शुक्ला, कमलकांत यादव, राजदीप सिंह तथा राठ कोतवाली के सिपाही कमल सिंह, पंकज यादव शामिल हैं। एसपी ने टीम को बधाई दी है।

आरोपितों पर दर्ज हैैं कई मुकदमे : बृगभान उर्फ अन्ना उर्फ अरविंद के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। महोबा समेत उसके खिलाफ कुल पांच मुकदमे चल रहे हैं। वहीं बबलू उर्फ लालाबाबू सोनी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करना, गुंडा एक्ट, असलहा रखना समेत कुल सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसी तरह से मंगल विश्वकर्मा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में कुल सात मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी