औरैया में चरम पर गुंडागर्दी, शराब पीने से मना करने पर पिता-पुत्र को पीटा, पुलिस बनी मूकदर्शक

तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जबकि दो अन्य साथी फरार हो गए। मारपीट की दूसरी घटना फफूंद थाना क्षेत्र के करही गांव की बताई गई। यहां रुपये के लेनदेन में चाचा-भतीजे एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 02:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 02:47 PM (IST)
औरैया में चरम पर गुंडागर्दी, शराब पीने से मना करने पर पिता-पुत्र को पीटा, पुलिस बनी मूकदर्शक
पुलिस दोनों घटनाक्रम की जांच कर रही है

कानपुर, जेएनएन। बेला थाना क्षेत्र के कस्बे में शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा। इसमें दोनों घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। स्वजन को घटना की जानकारी हुई तो वह अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य साथी फरार हो गए। वहीं मारपीट की दूसरी घटना फफूंद थाना क्षेत्र के करही गांव की बताई गई। यहां रुपये के लेनदेन में चाचा-भतीजे एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों घटनाक्रम की जांच कर रही है। बेला थाना क्षेत्र के कस्बे की बिधूना मार्ग स्थित दुकान पर शराब पीने से मना करने पर दबंगों ने पिता-पुत्र को मरणासन्न कर दिया। 

प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार घटना शनिवार रात की है। दुकान पर बैठे दुकानदार रामवीर पुत्र विश्राम सिंह ने मनुआपूर्वा निवासी लालू, नन्हे, गौरव, पिंटू को दुकान पर शराब पीने से मना किया। इस खुन्नस में उन्होंने पिता-पुत्र को घर पर जाकर लाठी डंडे से पीटा। रामवीर की पत्नी नन्ही देवी ने मारपीट करने वाले आरोपितों का विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपित दबोचे हैं। 

दूसरी घटना में रुपये को लेकर चाचा भतीजे में विवाद : दूसरी घटना में फफूंद थाना क्षेत्र के गांव करही में चाचा-भतीजे आपस में लड़ गए। फरीद व उसका भतीजा वाजिद मेला में एक साथ दुकान लगाते हैं। जो भी कमाई होती है, उसका बंटवार करते हें। सोमवार की पूर्वाह्न भतीजा वाजिद ने अपने चाचा फरीद से कुछ दिन पूर्व हुए आयोजन में हुई कमाई में अपना हिस्सा मांग रहा था। उसने 40 हजार रुपये मांगे, लेकिन उसने नही दिए और 20 हजार रुपये पहले ही एडवांस लिए जाने की बात कही। जिस पर वाजिद चाचा पर बिफर गया। उनके बीच जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। समझाने पहुंचे फरीद पक्ष से अरशद, गुलाम मुस्तफा व वाजिद पक्ष से तौफीक, बाबा, मुजाहिद उर्फ छोटे की बात नहीं मानी और वहीं पर लाठी डंडे चलने लगे और इसमें महिलाएं भी शामिल हो गईं। प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी