कानपुर साउथ के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ओलंपिक पदकधारी की गौरव गाथा करेगी प्रोत्साहित

कानपुर नगर निगम ने किदवईनगर के रतनलाल शर्मा स्मारक क्रीड़ा स्थल का विस्तार कराना शुरू कर दिया है यहां की दीवारों पर ओलंपिक पदकधारियों की गौरव गाथा अंकित की जाएगी और अत्याधुनिक जिम का निर्माण कराया जाएगा ।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 01:47 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 01:47 PM (IST)
कानपुर साउथ के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी, ओलंपिक पदकधारी की गौरव गाथा करेगी प्रोत्साहित
किदवई नगर क्रीड़ा स्थल में बन रहा अत्याधुनिक जिम।

कानपुर, जेएनएन। साउथ सिटी के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। नगर निगम किदवईनगर स्थित स्वर्गीय रतनलाल शर्मा स्मारक क्रीड़ा स्थल को और विकसित करने जा रहा है। वाॅलीबाल और बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण कराने के साथ ही अत्याधुनिक जिम का निर्माण भी कराया जा रहा है। अभी वर्तमान समय में टेबल टेनिस और बैडमिटन कोर्ट है। इसमें खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही ओलिंपिक पदकधारी खिलाडिय़ों की फोटो सहित उनके बारे में स्टेडियम की दीवारों में गाथा लिखी जाएगी।

साउथ सिटी में एक मात्र स्वर्गीय रतनलाल शर्मा स्मार्कट क्रीडा स्थल किदवईनगर में स्थित है। इसका निर्माण पूर्व महापौर स्वर्गीय अनिल शर्मा के कार्यकाल में हुआ था। अभी वर्तमान समय में ग्राउंड में टेबल टेनिस, बैडमिंटन क्रिकेट खेलने की व्यवस्था है। स्टेडियम में टेबल टेनिस और बैडमिंटन के खिलाडिय़ों को कम शुल्क लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके अलावा नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के लोगों की सेहत को देखते हुए नगर निगम जिम का निर्माण करा रहा है। अगले माह तक चालू हो जाएगा। जिम करने वालों से कम शुल्क लिया जाएगा।

इसी कड़ी में नगर निगम कार्यकारिणी की पिछले दिनों हुई बैठक में महापौर प्रमिला पांडेय ने अफसरों को आदेश दिए थे कि रतनलाल शर्मा स्टेडियम में ओलंपिक पदक विजेताओं की फोटो लगाई जाए और उनके बारे में लिखा जाए जिससे अन्य लोग उनकी गाथा पढ़ कर प्रोत्साहित हो सकें। बास्केट बाल, बालीबाल व फुटबाल जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसका सुंदरीकरण कराया जाएगा। महापौर के आदेश के बाद नगर निगम ने स्टेडियम में ओलंपिक विजेताओं के दीवारों में चित्र बनवाने शुरू कर दिए है। नए सिरे से स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है। क्रीडा अधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि स्टेडियम में जिम तैयार हो गया है नवंबर माह में खिलाडिय़ों के लिए खोल दिया जाएगा। ओलिंपिक विजेताओं के चित्र बनाए जा रहे है। इसके अलावा आधुनिक लाइटें, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी