चांदी का भी होगा यूनीक आइडेंटीफिकेशन नंबर, खुश नहीं है कानपुर के सराफा कारोबारी

ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड ने चांदी पर यूआइडी को लेकर आदेश जारी कर दिया है लेकिन फिलहाल लागू नहीं किया है लेकिन सराफा कारोबारियों का कहना है कि पहले सोने का काम पूरा होने दें फिर चांदी पर काम करेंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:59 AM (IST)
चांदी का भी होगा यूनीक आइडेंटीफिकेशन नंबर, खुश नहीं है कानपुर के सराफा कारोबारी
नए नियम सराफा कारोबारियों के लिए बने मुसीबत।

कानपुर, जेएनएन। चांदी में भी जल्द ही सोने की तरह यूनीक आइडेंटीफिकेशन (यूआइडी) नंबर लागू हो जाएगा। इसके संबंध में ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) ने आदेश लागू कर दिया है। फिलहाल अभी इसे अनिवार्य नहीं किया गया है। हालांकि सराफा कारोबारी इस आदेश से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी सोने के 10 करोड़ से ज्यादा नग देश में हालमार्क होने को बाकी हैं, ऐसे में पहले सोने का काम होने दिया जाए।

बीआइएस ने चांदी के हालमार्क को लेकर भी नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि अब चांदी के जेवर पर सिल्वर शब्द के अलावा उसकी शुद्धता व यूनीक आइडी नंबर रहेगा। इस संबंध में यूपी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन का कहना है कि अभी सोने की वर्तमान समस्याओं का ही समाधान नहीं हो सका है। रोज विरोध हो रहे हैं, फिर चांदी को लागू करने की इतनी क्या जल्दी है। वहीं आल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के मुताबिक चांदी में यूआइडी के निर्देश तो दिए गए हैं लेकिन अभी यह अनिवार्य नहीं है। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल के मुताबिक इससे सराफा कारोबारी और भी परेशान हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी