Gold Price: हालमार्क की हड़बड़ी में फीकी पड़ी चमक, सोने के दाम में आई गिरावट

बिना हालमार्क वाली ज्वैलरी बेचने की जल्दबाजी के कारण इस माह सोने का भाव दो हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर चुका है। सराफा कारोबारियों को 31 अगस्त तक ही बिना हालमार्क वाले जेवर बेचने की छूट मिली है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:43 AM (IST)
Gold Price: हालमार्क की हड़बड़ी में फीकी पड़ी चमक, सोने के दाम में आई गिरावट
कारोबारी जल्दी बेचना चाहते बिना हालमार्क की ज्वैलरी।

कानपुर, जेएनएन। बिना हालमार्क वाले जेवर जल्दी निकालने की हड़बड़ी में सोने के भाव तेजी से गिर रहे हैं। इस माह अभी तक सोने का भाव दो हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर चुका है। वहीं, 16 जून को हालमार्क अनिवार्य होने के बाद अगले दो दिन में ही सोना एक हजार रुपये गिरा है। ऐसी स्थिति इसलिए भी है, क्योंकि 18 कैरेट से कम शुद्धता के जेवरों को हालमार्क कराना पड़ा तो उन पर 14 कैरेट की ही मुहर लगेगी। इससे सराफा कारोबारियों को नुकसान होगा।

देश के 256 जिलों में 16 जून से हालमार्क अनिवार्य रूप से लागू हो चुका है। इसमें कानपुर भी शामिल है। हालमार्क में इस समय 14, 18 और 22 कैरेट लागू हैं। ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) जल्द ही 20, 23 और 24 कैरेट को भी हालमार्क के दायरे में लाने जा रहा है। इसका आश्वासन भी दिया जा चुका है। इसलिए 18 से 24 कैरेट के बीच के जेवरों को लेकर ज्यादा मारामारी नहीं है, क्योंकि उसके बीच में 20, 22, 23 तीन कैरेट और हो जाएंगे।

इससे कुछ फीसद का ही नुकसान होगा, लेकिन 18 कैरेट से नीचे के जितने भी जेवर हैं, वे सीधे 14 कैरेट के माने जाएंगे। 18 कैरेट का मतलब जेवर में 75 फीसद शुद्ध सोना और 14 कैरेट का मतलब सिर्फ 58.5 फीसद शुद्धता है। इससे जिन जेवर में सोना ज्यादा है, वे भी 14 कैरेट के भाव से बिकेंगे। कम कीमत में जेवर की मांग के चलते 18 कैरेट से कम शुद्धता वाले बहुत अधिक जेवर दुकानों और शोरूम में हैं। इन्हेंं ही जल्द बेचने की कोशिश में भाव गिर रहे हैं। 

-14 से 18 कैरेट के जेवर को लेकर कारोबारी परेशान हैं। जेवर में 18 कैरेट से जरा सा भी सोना कम होने पर 14 कैरेट का हालमार्क लगेगा। इसलिए सभी उन्हें जल्दी बेचना चाहते हैं, जिसका असर कीमतों पर पड़ा है। -पंकज अरोड़ा, राष्ट्रीय संयोजक, आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन।

कानपुर सराफा बाजार में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम

- 01 जून : 50,750 रुपये।

- 16 जून : 49,850 रुपये।

- 17 जून : 49,100 रुपये।

- 18 जून : 48,800 रुपये।

chat bot
आपका साथी