नेपाल के कपिलवस्तु से लापता बच्चियां दादा नगर में भटकते मिलीं

नेपाल कपिलवस्तु के तैलिहवा थाना क्षेत्र से लापता हुईं थीं तीनों।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 02:01 AM (IST)
नेपाल के कपिलवस्तु से लापता बच्चियां दादा नगर में भटकते मिलीं
नेपाल के कपिलवस्तु से लापता बच्चियां दादा नगर में भटकते मिलीं

जागरण संवाददाता, कानपुर : नेपाल कपिलवस्तु के तैलिहवा थाना क्षेत्र से लापता हुई तीन बच्चियां 11 वर्षीय, सात वर्षीय, व पांच वर्षीय भटकती हुई दादानगर रेलवे क्रासिग के किनारे मिलीं। इस पर चौकी प्रभारी दादा नगर हरिशंभू सिंह बच्चियों को थाने लाए और महिला हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। महिला कांस्टेबलों ने पूरे इत्मिनान के साथ बच्चियों से पूछताछ की तो वह लोग अपने घर के पते के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहीं थीं। पूछताछ में जगह का नाम हदौना नेपाल स्थान बताया था। इस पर दारोगा सैय्यद जुबैर ने गूगल पर सर्च किया तो नेपाल कपिलवस्तु के तैलिहवा थाना क्षेत्र की हदौना चौकी होना सामने आया। इस पर दारोगा ने वेबसाइड की मदद से वहां के दारोगा अभयराम के मोबाइल पर वाट्सएप कॉलिग की। बच्चियों के फोटो शेयर किए तो तीनों के लापता होने और गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी हुई। थाना प्रभारी गोविद नगर अनुराग मिश्र ने बताया कि गोविद नगर पुलिस की सूचना पर हदौना चौकी के दारोगा अभयराम बच्चियों के पिता और ग्राम प्रधान योगेंद्र कुमार केसी पुलिस के साथ शहर आए। जहां पूछताछ के दौरान बताया कि सात और पांच वर्ष की बच्चियां सगी बहनें हैं। साथ में 11 वर्षीय बच्ची भी गांव की ही है। स्वजन के डांटने पर बार्डर के पास के स्टेशन से ट्रेन में बैठकर शहर आ गई थीं। छानबीन और मेडिकल परीक्षण के बाद बच्चियों को स्वजन के सुपुर्द किया गया है।

वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

जासं, कानपुर : बजरिया पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान शातिर वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य रामबाग निवासी हर्ष गौतम को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले ही पी रोड से दोनों बाइक चोरी की थीं। घटनास्थल के पास ही लगे एक कैमरे में आरोपित कैद हुआ था। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी