पुलिस की रजामंदी से हमीरपुर रोड पर खुलेआम बिक रही मौत की पुडिय़ा, कारोबार में महिलाएं और युवतियां भी शामिल

बस्ती में बड़ी संख्या में लोग नशे का कारोबार करते हैं। जिसके चलते इनमें ग्राहकों को लेकर आपसी प्रतिद्वंदिता भी है। कई बार तो एक दूसरे के ग्राहक को माल की बिक्री करने को लेकर विवाद हो जाता है। अब नशे के कारोबार में लिप्त लोगों ने नया पैतरा अपनाया

By Akash DwivediEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 01:03 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 01:03 PM (IST)
पुलिस की रजामंदी से हमीरपुर रोड पर खुलेआम बिक रही मौत की पुडिय़ा, कारोबार में महिलाएं और युवतियां भी शामिल
हमीरपुर रोड से ही नशे की पुडिय़ा लेकर निकल जाते हैं

कानपुर, जेएनएन। किदवई नगर के साकेत नगर में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रही है। आपसी प्रतिद्वंदिता के चलते कारोबार से जुड़े लोगों ने अब दरवाजे से माल बेचना बंद किया है। लोग अब हमीरपुर रोड किनारे ही लाइन लगाकर बैठे नजर आ जाते हैं। ग्राहकों को भी आसानी है कि गली में आने की जरूरत ही नहीं पड़ती हमीरपुर रोड से ही नशे की पुडिय़ा लेकर निकल जाते हैं।

24 घंटे नशे की सुविधा : किदवई की साकेत नगर चौकी का कंजरनपुरवा स्मैक, चरस और गांजे की बड़ी मंडी है। सुबह हो या रात 24 घंटे कारोबार चलता है। कोरोना कफ्र्यू में भी इस पर रोक नहीं लगी। धड़ल्ले से दिन रात लोग यहां आकर नशे का सामान खरीदते हैं। बस्ती में बड़ी संख्या में लोग नशे का कारोबार करते हैं। जिसके चलते इनमें ग्राहकों को लेकर आपसी प्रतिद्वंदिता भी है। कई बार तो एक दूसरे के ग्राहक को माल की बिक्री करने को लेकर विवाद हो जाता है। प्रतिद्वंदिता के चलते अब नशे के कारोबार में लिप्त लोगों ने नया पैतरा अपनाया है। अब बस्ती से तो माल बेचा ही जा रहा है।

रोड पर ग्राहकों को तलाशती हैं एजेंट : इसके अलावा अब हमीरपुर रोड पर भी इनकी एजेंट महिलाएं खड़ी हो रही हैं। जो बस्ती के अंदर जाने से पहले लोगों को रोक कर माल की बिक्री कर रही हैं। इस बारे में किदवई नगर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने जानकारी से इन्कार किया है। उनका कहना है कि अगर ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।

जेब्रा सिपाही करते वसूली : हमीरपुर रोड पर नशे का कारोबार चलाने वाली महिला तस्कर और तस्करों के ठेकेदारों से जेब्रा सिपाही दोनों शिफ्ट में वसूली करने जाते हैं। मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों से चौथ लेने पहुंचे जेब्रा सिपाही की तस्वीर जागरण के कैमरे में कैद हुई है। 

chat bot
आपका साथी