कानपुर में ज्वैलरी कारखाने के डकैतों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

पुलिस ने कुछ दिन बाद घटना का राजफाश करते हुए दो ज्वैलरी कारीगरों कछियाना निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू व ग्वालटोली निवासी जितेंद्र कश्यप और उनके पांच दोस्त रवि मौर्य सोहन बाल्मीकि सुरेश उर्फ कफ्र्यू मनोहर सिंह उर्फ मनिया व गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:50 PM (IST)
कानपुर में ज्वैलरी कारखाने के डकैतों के खिलाफ गैंगस्टर की फाइल तैयार, पुलिस ने कही ये बड़ी बात
इसके बाद आरोपितों की अवैध रूप से अॢजत की गई संपत्ति भी जब्त कराई जाएगी

कानपुर, जेएनएन। बिरहाना रोड की नील वाली गली में ज्वैलरी कारखाने में डकैती डालने वाले बदमाशों के खिलाफ जल्द गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होने वाली है। आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने फाइल तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जल्द ही आदेश होने की उम्मीद है। इसके बाद आरोपितों की अवैध रूप से अॢजत की गई संपत्ति भी जब्त कराई जाएगी।

हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के हूलागंज निवासी नितिन बाथम उर्फ मोनू व उनके भाई सौरभ बिरहाना रोड की नील वाली गली में ज्वैलरी कारखाना चलाते हैं। जहां बड़े कारोबारियों से सोना लाकर जेवर बनाए जाते हैं। 19 मार्च की रात बदमाशों ने ज्वैलरी कारखाने में धावा बोल कर दोनों भाइयों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया और 70 ग्राम सोने के तैयार जेवर लूटकर फरार हो गए थे।

पुलिस ने कुछ दिन बाद घटना का राजफाश करते हुए दो ज्वैलरी कारीगरों कछियाना निवासी अभिषेक सिंह उर्फ गोलू व ग्वालटोली निवासी जितेंद्र कश्यप और उनके पांच दोस्त रवि मौर्य, सोहन बाल्मीकि, सुरेश उर्फ कफ्र्यू, मनोहर सिंह उर्फ मनिया व गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपियों से 23.74 ग्राम सोने की छह चूडिय़ां, नकदी व तमंचा बरामद हुआ था। फीलखाना थाना प्रभारी सतीशचंद्र साहू ने बताया कि सभी सातों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। उनका गैंग भी पंजीकृत कराया गया है। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के लिए फाइल तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। जल्द ही अनुमति मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी