आज से तीन दिन बंद रहेगा गंगा बैराज प्लांट, दस लाख लोग होंगे प्रभावित

कंपनी बाग में लीकेज की मरम्मत के लिए किया जाएगा बंद इश दौरान दक्षिण क्षेत्र के दस लाख लोग प्रभावित होंगे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 01:42 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 01:42 AM (IST)
आज से तीन दिन बंद रहेगा गंगा बैराज प्लांट, दस लाख लोग होंगे प्रभावित
आज से तीन दिन बंद रहेगा गंगा बैराज प्लांट, दस लाख लोग होंगे प्रभावित

जागरण संवाददाता, कानपुर: कंपनी बाग में लीकेज की मरम्मत के लिए सोमवार से जलनिगम गंगाबैराज प्लांट को बंद करेगा। इसकी मरम्मत में कम से कम तीन दिन लग जाएंगे। इस दौरान उत्तर से लेकर दक्षिण क्षेत्र के दस लाख लोग प्रभावित होंगे।

कंपनी बाग चौराहा पर लीकेज की वजह से सड़क धंसती जा रही है। इससे वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने धंसी सड़क के आसपास बांसबल्ली लगा हैं, ताकि कोई हादसा न हो। अधिशासी अभियंता शमीम अख्तर ने बताया कि कंपनी में हुए लीकेज की मरम्मत के लिए कम से कम तीन दिन के लिए गंगा बैराज प्लांट बंद करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि दो दिन पाइप से पानी निकालने में लग जाएगा। इसके बाद मरम्मत का काम होगा हालांकि इसमें तीन से ज्यादा दिन भी लग सकते हैं।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

गोविद नगर, निरालानगर, यशोदानगर, दबौली, नौबस्ता, राखी मंडी, इटावा बाजार, बंगाली मोहाल, कमला टावर, नवाब साहब का खाता, बर्रा विश्वबैंक, रामनारायण बाजार, जनरलगंज, तार घर रोड, गिरीश बाजार, चटाई मोहाल, ज्यौरा, ख्यौरा, नवाबगंज, पहलवानपुरवा, साकेत नगर, काकादेव, सर्वोदय नगर, विजय नगर समेत कई इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी।

दक्षिण क्षेत्र में नहीं आएगा पानी

दक्षिण क्षेत्र के पांच लाख लोगों को सोमवार को पानी नहीं मिलेगा। जलकल द्वारा शास्त्री चौक स्थित चेक वाल्व की मरम्मत कराने से यह स्थिति पैदा हुई है। मरम्मत होने के दौरान गुजैनी ट्रीटमेंट प्लांट से क्षेत्र को होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। अवर अभियंता अनिल यादव ने बताया कि दादानगर नहर में पानी न आने से शास्त्री चौक स्थित चेक वाल्व की मरम्मत कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी