गणेश प्रतिमा विसर्जन और जुलूसों के चलते थमा यातायात

गणेश प्रतिमा विसर्जन और मोहर्रम के जुलूसों के कारण शुक्रवार को शहर में तमाम स्थानों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:27 AM (IST)
गणेश प्रतिमा विसर्जन और जुलूसों के चलते थमा यातायात
गणेश प्रतिमा विसर्जन और जुलूसों के चलते थमा यातायात

जागरण संवाददाता, कानपुर : गणेश प्रतिमा विसर्जन और मोहर्रम के जुलूसों के कारण शुक्रवार को शहर में तमाम स्थानों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई। चुन्नीगंज और लाल इमली तिराहे चौराहे के पास वाहन दिनभर रेंगते रहे। वहीं पटेल चौराहा, नौबस्ता व यशोदानगर में रुक-रुककर कई बार जाम लगा। ट्रैफिक डायवर्जन या एडवाइजरी जारी न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

नौबस्ता और यशोदानगर क्षेत्र के लोग गणेश प्रतिमा के साथ जाजमऊ और ड्योढ़ीघाट की ओर गए। इसके चलते बाईपास पर भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा। वहीं बर्रा व पटेल चौक की ओर से विसर्जन यात्राएं मर्दनपुर नहर की ओर निकलीं। इसकी वजह से रास्तों पर वाहन रेंगते रहे। शहर में भी प्रतिमा विसर्जन के लिए लोग परमट व भैरोंघाट की ओर गए तो रास्ते पर वाहन चालक परेशान रहे।

लाल इमली चौराहे के पास चारों तरफ से मोहर्रम के जुलूस निकले तो यहां भीषण जाम रहा। कई वाहन चालक परेड से वीआइपी रोड होते हुए गए। हालांकि ग्वालटोली से आगे फिर जुलूस व विसर्जन यात्राएं होने के चलते दिक्कत उठानी पड़ी। जूही, किदवईनगर, जीटी रोड के आसपास भी कई बार जाम की स्थिति बनी। चौराहों पर मुस्तैद ट्रैफिक पुलिस व थानों की फोर्स ने कहीं भी जुलूस व विसर्जन यात्राओं को रुकने नहीं दिया।

जुलूस के पीछे चली विसर्जन यात्रा

कई स्थानों पर मोहर्रम जुलूस के पीछे गणेश विसर्जन यात्रा भी चली। इस दौरान पुलिस ने विसर्जन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को रंग गुलाल उड़ाने से रोक दिया। लाल इमली के पास जब विसर्जन यात्रा पहुंची तो परमट जाने के लिए उन्हें परेड की ओर भेजा गया। जबकि जुलूस लालइमली से मुड़कर ग्वालटोली की ओर गए।

रावतपुर गांव में दिखी सौहार्द की मिसाल

रावतपुर गांव, मसवानपुर, रोशननगर आदि स्थानों पर भी मोहर्रम सकुशल संपन्न हुआ। ताजिया निकलने के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने फूलों की वर्षा की। सैयद नगर और रोशन नगर से जुलूस निकले तो रास्ते में लोगों ने अलम उठाने वालों को पानी पिलाया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी