गंबूसिया खत्म करेगी डेंगू-मलेरिया का लार्वा, कानपुर के प्रमुख तालाबों में मछली पालन की तैयारी

कानपुर शहर के प्रमुख तालाबों में लार्वा खाने वाली गंबूसिया मछली का पालन करके डेंगू और मलेरिया पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है। शहर से गांवों तक बीमारियों के पांव पसारने से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:43 AM (IST)
गंबूसिया खत्म करेगी डेंगू-मलेरिया का लार्वा, कानपुर के प्रमुख तालाबों में मछली पालन की तैयारी
कानपुर में मछली पालन से डेंगू पर वार की तैयारी।

कानपुर, जेएनएन। जिले में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार से कराह रहे महकमे को अब गंबूसिया मछली राहत दिलाएगी। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के हर घर में डेंगू और बुखार पीडि़त हैं। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को पांच नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से कुल आंकड़ा 121 पहुंच गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 94 और शहरी क्षेत्र के 27 हैं। मच्छरों के सामने हथियार डाल चुके स्वास्थ्य महकमे की मदद गंबूसिया मछली करेगी। इस शहर के प्रमुख तालाबों में डाला जाएगा, जो मच्छरों का लार्वा खाकर डेंगू-मलेरिया पर वार करेगी।

डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लार्वा का खत्म करने के लिए स्वास्थ्य महकमा मत्स्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत के बाद जैविक विधि अपनाने जा रहा है। शहर के प्रमुख तालाब, जहां मच्छर एवं उनके लार्वा पनप रहे हैं, उन्हें नष्ट करने की तरकीब निकाली है। मत्स्य विभाग के सहयोग से मच्छरों का लार्वा खाने वाली गंबूसिया मछली मोतीझील स्थित कारगिल पार्क के तालाब में डाली जाएगी। इसी तरह मसवानपुर ओल्ड एवं बारासिरोही तालाब में भी मछली डाली जाएगी। इसकी जिम्मेदारी वेक्टर बार्न डिजीज (वीबीडी) के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डा. एपी मिश्रा एवं डा. राजेश्वर को सौंपी गई है। सीएमओ डा. नैपाल सिंह का कहना है कि प्रमुख तालाबों में मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिए गंबूसिया मछली डालने का निर्णय लिया गया है।

65 जगह नष्ट कराए लार्वा : टीमों ने 40 गांवों एवं मोहल्लों में दवा का छिड़काव कराया। 4414 घरों में जांच की, जिसमें 65 जगह पानी में डेंगू का लार्वा मिला। उसे नष्ट कराया गया है। साथ ही पानी के बर्तनों को भी खाली कराया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी : डेंगू, मलेरिया व बुखार फैलने की सूचना और किसी प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उर्सला में कंट्रोल रूम बनाया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9335301096 जारी किया है।

chat bot
आपका साथी