पार्किंग के नाम पर छोटा किया जा रहा गजानन पार्क

बाउंड्रीवाल गिराने की बात को विधायक ने बताया गलत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:14 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:14 AM (IST)
पार्किंग के नाम पर छोटा किया जा रहा गजानन पार्क
पार्किंग के नाम पर छोटा किया जा रहा गजानन पार्क

जागरण संवाददाता, कानपुर : किदवई नगर में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी के आवास के सामने स्थित गजानन पार्क पार्किंग के नाम पर छोटा किया जा रहा है। पुरानी बाउंड्रीवाल हटाकर पार्क में दो फीट पीछे से बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। इससे पार्क की सुंदरता के साथ ही जगह भी कम हो जाएगी।

पार्क में दो फीट बाउंड्रीवाल बनाने का मामला सामने आने पर नगर निगम के उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह ने निरीक्षण करके पार्क की नाप कराई। सोमवार को उद्यान विभाग की टीम आने पर काम कर रहे मजदूर भाग गए। किदवई नगर एच टू ब्लाक में विधायक आवास के सामने नगर निगम ने पार्क विकसित किया था। स्थानीय लोगों ने इसका नाम गजानन पार्क रख दिया। पार्क में लगे साइन बोर्ड के अनुसार गजानन सेवा समिति को पार्क का गोदनामा है। अध्यक्ष महेश त्रिवेदी व महामंत्री ओम प्रकाश अग्रवाल हैं। विधायक के आवास के सामने बाउंड्रीवाल को करीब दो से ढाई फीट पीछे करके दूसरी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है, ठीक बनी बाउंड्रीवाल को गिराकर पीछे किया जा रहा है। पार्क में काम कर रहे लोगों ने नाम बताने से मना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि पार्क में विधायक निधि से काम हो रहा है। उससे पूछा कि कौन विभाग करा रहा तो वह गोलमाल जवाब देने लगे।

-------------

पार्क की बाउंड्रीवाल गिर गई थी, उसको ठीक कराया जा रहा है। इसे नगर निगम करा रहा है। पार्क को छोटा नहीं किया जा रहा है।

महेश त्रिवेदी, विधायक भाजपा

-------------

मामला सामने आने पर पार्क की जगह की नापजोख कराई गई है। दस्तावेज चेक करने के बाद ही आला अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे।

डॉ. वीके सिंह, उद्यान अधिकारी नगर निगम

chat bot
आपका साथी