शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग

इंदिरा नगर स्थित फर्नीचर की दुकान में रखे इनवर्टर में शॉर्ट हुआ था शार्ट सर्किट ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 01:42 AM (IST)
शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर की दुकान में लगी आग

जेएनएन, कल्याणपुर : इंदिरा नगर स्थित फर्नीचर की दुकान में रखे इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट के चलते गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल टीम पहुंची, तब तक आसपास के लोगों ने ही आग बुझा ली। शास्त्री नगर निवासी जितेंद्र दीक्षित की बुद्धा पार्क तिराहे के पास फर्नीचर की दुकान है। गुरुवार दोपहर इनवर्टर में शार्ट सर्किट होने के बाद दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस और फिर फायर बिग्रेड की एक गाड़ी पहुंची। हालांकि स्थानीय लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर पहले ही आग पर काबू पा लिया। इसके बाद दमकल टीम ने भी पानी की बौछार की। कारोबारी के मुताबिक आग से करीब पांच लाख रुपये कीमत का फर्नीचर जलकर राख हो गया। जल निगम ने पांच नालों के रखरखाव से खड़े किए हाथ, कानपुर : जल निगम ने धनाभाव के चलते पांच नालों के अस्थायी बंद करने और रखरखाव करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। रखरखाव ठीक से न होने के कारण कई अस्थायी रूप से बंद नालों का दूषित पानी गंगा में मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 दिसंबर 2019 को शहर आममन के दौरान जल निगम ने गंगा में अस्थायी रूप से गिर रहे आठ नालों को बंद कर दिया था। इसमें शीतला बाजार नाला, सिवान टेनरी और वाजिदपुर नाला सीवरेज पंपिग स्टेशन से जोड़ा गया। बचे पांच नालों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है। इसके संचालन में धन खर्च हो रहा है। जल निगम ने 16 सितंबर 2020 को पत्र भेजकर शासन से 2.43 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन अभी तक धन नहीं मिला है। इसके चलते नालों का रखरखाव करने में दिक्कत हो रही है। जल निगम ने नगर निगम को पत्र लिखकर रखरखाव के लिए कहा है। आइजी के आगमन की सूचना पर साफ कराए चौराहे, कानपुर : आइजी मोहित अग्रवाल ने बीते गुरुवार को बारादेवी चौराहा और नौबस्ता का निरीक्षण कर सप्ताह भर के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। आइजी के आने की जानकारी मिलते ही जूही और नौबस्ता पुलिस सुबह से ही चौराहे को खाली कराने में जुट गई। ठेलिया दुकानदारों को हमीरपुर रोड पर लगे बिजली के पोल के पीछे लगवाया गया। गुरुवार को ही खाली कराए स्थानों पर सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह जूही थाना प्रभारी के साथ ऑटो-टेंपो चालकों को स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करके सवारियां भरने का पाठ पढ़ाते नजर आए। बारादेवी चौराहे पर बनाए गए ट्रैफिक बूथ से यातायात का संचालन किया गया। यही हाल नौबस्ता का भी रहा। यहां सुबह से पुलिस और ट्रैफिक पुलिसकर्मी चौराहा खाली कराते नजर आए। आइजी के मंधना और कल्याणपुर जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी