लीकेज ठीक करने के लिए नहीं है फंड

जल निगम ने खड़े किए हाथ महापौर प्रमिला पांडेय ने लिखित में मांगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:04 AM (IST)
लीकेज ठीक करने के लिए नहीं है फंड
लीकेज ठीक करने के लिए नहीं है फंड

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहरवासियों को लीकेज की समस्या से जूझना पड़ेगा। जल निगम ने फंड न होने की बात कहकर लीकेज सुधारने और जोनल पंपिंग स्टेशन (जेडपीएस) शुरू करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। सोमवार को नगर निगम में महापौर कक्ष में इन समस्याओं को लेकर दो घंटे तक महापौर, पार्षद और जल निगम के अधीक्षण अभियंता के बीच खींचतान होती रही। महापौर प्रमिला पांडेय ने फंड न होने की बात लिखित में देने को कहा। इसके बाद ही अधीक्षण अभियंता को जाने दिया गया।

सोमवार दोपहर पार्षद लियाकत अली, सौरभ देव महापौर कक्ष में पहुंचे और समस्या बताई। महापौर ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता रामशरण को बुलाया। लियाकत अली ने कहा कि पिछले चार वर्ष से देवनगर में जेडपीएस बना है, लेकिन उसे शुरू नहीं किया गया। इससे आसपास की 30 से 35 हजार आबादी को पेयजल मिल सकता है। वहीं पार्षद सौरभ देव ने कहा कि क्षेत्र में लगातार लीकेज से 20 फीट गहरा गढ्डा हो गया है। बार-बार शिकायत के बाद भी लीकेज ठीक नहीं हो रहा। इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि चार बार रिपेयरिग करा चुके हैं लेकिन लीकेज ठीक नहीं हो रहा। जब महापौर ने पूछा कि कब तक लीकेज ठीक होंगे और जेडपीएस चलेगा तो अधीक्षण अभियंता ने फंड न होने की बात कही। महापौर ने कहा कि यही बात लिखकर दें तभी यहां से जा पाएंगे। काफी देर चर्चा के बाद करीब तीन बजे अधीक्षण अभियंता ने पत्र लिखकर दिया। उन्होंने लिखा कि लीकेज ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को रोड कटिंग का धन देना होता है। इस समय धन नहीं है।

-----------------

अधीक्षण अभियंता ने लिखकर दिया है कि लीकेज ठीक करने के लिए धन नहीं है। अब मैं खुद ही धन की मांग करूंगी।

- प्रमिला पांडेय, महापौर, कानपुर नगर।

chat bot
आपका साथी