श्रीराम मंदिर बनाने के संकल्प संग संपन्न हुआ निधि समर्पण अभियान

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन रविवार को भी दिखा लोगों में उत्साह।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:54 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:54 AM (IST)
श्रीराम मंदिर बनाने के संकल्प संग संपन्न हुआ निधि समर्पण अभियान
श्रीराम मंदिर बनाने के संकल्प संग संपन्न हुआ निधि समर्पण अभियान

जागरण संवाददाता, कानपुर : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन रविवार को शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की टोलियां निकलीं और बस्तियों व मोहल्लों तक पहुंचीं। इसके साथ ही सभी प्रमुख चौराहों और मंदिरों में शिविर लगाए गए। 15 जनवरी को घर-घर जाकर निधि संकलन का अभियान शुरू हुआ था।

लाटूश रोड खटिकाना में विहिप कार्यकर्ता जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पहुंचे तो कक्षा छह में पढ़ने वाले राहुल सोनकर से लेकर पान मसाला, नमकीन बेचकर जीवन यापन करने वालीं 65 वर्षीय रामदुलारी तक ने निधि समर्पण किया। इनके अलावा कक्षा 10 की छात्रा गुड़िया सोनकर, कारोबारी संजय सोनकर ने भी प्रांतीय अभियान प्रमुख दीनदयाल गौड़, धनराज राजपूत, मीना प्रजापति, ऊषा गुप्ता को निधि सौंपी। 76 वर्षीय रमेश चंद्र भारद्वाज ने 1,11,111 रुपये, गोविद नगर में शत्रुघ्न शरण गुप्ता ने 1,01,000 रुपये, विद्यावती गुप्ता ने 1,01,000 रुपये सारिका गुप्ता ने 5,100 रुपये सौंपे। पार्षद अंजू कौशल मिश्रा ने एकत्र किए 2,51,000 रुपये विभाग प्रचारक मनोज को सौंपे। सरोजनी वर्मा ने पति स्वर्गीय सतीश वर्मा की स्मृति में 45,100 रुपये, विमल चंद्र शुक्ल ने 51 हजार, रामजी तिवारी ने 11,000 रुपये सौंपे।

गोवर्धनपुरवा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक मूलचंद बारादेवी चौराहे पर चल रहे शिविर से जिला संघचालक राधेश्याम को घर ले गए और दिवंगत पुत्र स्वर्गीय मनोज ओमर की स्मृति में 1,01,101 रुपये दिए। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बीआर गुप्ता ने एक माह की पेंशन 51,214 रुपये सौंपे। उद्यमी श्रीचंद सिघानी ने दिवंगत पत्नी कमला देवी की बरसी पर एक लाख का चेक दिया। संरक्षण संस्था की प्रमुख अनु गोयल ने 5,100 रुपये की राशि रामबाबू शुक्ला को दी। इसमें संस्था की संरक्षक सरस्वती अग्रवाल, पूजा जायसवाल, निधि, मनीषा शुक्ला, सुधा शुक्ला, अदिति शर्मा, शशि तिवारी ने सहयोग किया। इस मौके पर लता कोटवानी, ईशा अग्निहोत्री, निशी चतुर्वेदी, रीता राय रहे। तिलक नगर निवासी अविनाश कुमार मिश्रा, उनके भाई विश्व बंधु मिश्रा एक लाख रुपये का चेक विभाग प्रचारक मनोज को दिया। वहीं कारोबारी चंद्रकुमार गंगवानी ने अपने स्टॉफ की तरफ से प्रांत प्रचारक श्रीराम को 15,58,700 रुपये सौंपे। कल्याणपुर पनकी रोड क्रासिग के सामने शिविर में भाजपा नेता ललित मिश्रा ने एकत्र किए 2.5 लाख रुपये विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मधुराम शरम को सौंपे। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेई, सह प्रबंधक श्याम अरोड़ा ने छात्रों के साथ 3.5 लाख रुपये सौंपे। कल्यानपुर निवासी आजाद सिंह ने 21,000 रुपये, छपेड़ा पुलिया निवासी संतोष सिंह ने 5,100 रुपये सौंपे।

आनंदपुरी नागरिक परिषद के निवासियों की तरफ से अध्यक्ष मनोज बंका, नरेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बजरंग जिदल ने प्रांत के सह कार्यवाह भवानी भीख को 15 लाख रुपये सौंपे। साकेत नगर में पराग डेयरी के पास लगे शिविर में दीपक सिघानी, बृजराज गुप्ता, ज्ञानेंद्र सचान ने 51-51 हजार की चेक दीं। रंजना शुक्ला ने 21,000 रुपये दिए। राम मंदिर आंदोलन में कार सेवक रहे माधुरी शरण शुक्ल ने 2,100 रुपये, राम नारायण गुप्ता के परिवार ने एक लाख रुपये विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू गुप्ता को दिए। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने प्रांत प्रचारक श्रीराम को एकत्र किए गए 2,60,302 रुपये सौंपे। परेड व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बाजार की तरफ से 1,11,100 रुपये सौंपे।

chat bot
आपका साथी