कानपुर में दालों के बाद अब फलों के दाम में आई गिरावट, यहां जानिए - ताजा भाव

Fruits Rate in Kanpur Market विगत तीन माह में फलों की कीमत पहले नवरात्र और फिर रमजान की वजह से और भी तेजी से बढ़ी। फलों के जरिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास शुरू हुआ तो फलों की मांग में बेतहाशा वृद्धि होती रही।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:31 PM (IST)
कानपुर में दालों के बाद अब फलों के दाम में आई गिरावट, यहां जानिए - ताजा भाव
कानपुर शहर में फलों की बिक्री से संबंधित प्रतीकात्मक फोटो।

कानपुर, जेएनएन। Fruits Rate in Kanpur Market  कोरोना संकट में दालों के बाद अब फलों के दामों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। फलों की कीमतें थोक और फुटकर दोनों ही जगह पर कम हुई हैं। इसके पीछे एक कारण यह भी है कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले दिनों फलों की मांग काफी ज्यादा रही। 250 रुपये में बिक चुका इटली वाला सेब इस समय 180 रुपये किलो थोक बाजार में बिक रहा है। हालांकि फुटकर में सेब अब भी 220 रुपये किलो है। वैसे इसका भाव पिछले 15 दिन में  30 रुपये तक गिर चुका है। विटामिन सी के लिए कीवी की मांग सबसे ज्यादा थी जो थोक बाजार में 40-45 रुपये से उतर कर 25 से 30 रुपये पर आ चुकी है। यही कीवी फुटकर बाजार में 60-65 से नीचे 40 रुपये नग के हिसाब से बिक रहा है। 

विगत तीन माह में फलों की कीमत पहले नवरात्र और फिर रमजान की वजह से और भी तेजी से बढ़ी। फलों के जरिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का प्रयास शुरू हुआ तो फलों की मांग में बेतहाशा वृद्धि होती रही। खासतौर पर सेब और कीवी की बिक्री बहुत तेजी से बढ़ी। फुटकर बाजार में यह कीवी 60 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिका तो थोक बाजार में इसकी कीमत 40 से 45 रुपये पीस तक गई, लेकिन अब फुटकर में कीवी 40 रुपये पीस तो थोक में 25 से 30 रुपये में बिक रहा है।

थोक बाजार में फलों की कीमतें (प्रति किलो)

फल   15 दिन पहले दो जून
सेब (इटली वाला)  250 180
सेब (कश्मीर वाला)  190-200    140-180
खरबूजा   15  10
तरबूजा    10 तीन से पांच रुपये
 अनानास   15 10
आम (बादाम)  55   35- 40
chat bot
आपका साथी