कानपुर में कीवी की कीमतों में हुआ इजाफा, संतरा-मुसम्मी की जगह आया माल्टा, यहां जानें सब्जियों के दाम

सहालग के दौर में भी मांग न बढऩे की वजह से सब्जियों की कीमत रुकी हुई हैं। टमाटर के भाव कम हो गए हैं। 15 दिन पहले टमाटर थोक बाजार में 15 से 20 रुपये किलो था इस समय वह सात से आठ रुपये किलो हो गया है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 10:30 AM (IST)
कानपुर में कीवी की कीमतों में हुआ इजाफा, संतरा-मुसम्मी की जगह आया माल्टा, यहां जानें सब्जियों के दाम
विक्रय के लिए रखे फल और सब्जियों की सांकेतिक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। फल मंडी में इस समय कोरोना के चलते कीवी और माल्टा की मांग काफी तेज हो गई है। जनवरी में आठ से 10 रुपये पीस बिक रही कीवी इस समय फिर 45 से 50 रुपये हो गई है। वहीं संतरा की आवक खत्म और मुसम्मी की फसल कम होने से अब विटामिन सी के लिए माल्टा आ गया है। हालांकि आते ही इसके भाव भी खूब चढ़े हुए हैं। थोक बाजार में 110 रुपये किलो मिलने वाला माल्टा फुटकर बाजार में 150 रुपये किलो तक है। वहीं, लॉकडाउन की आशंका के चलते कारोबारी बहुत कम फल मंगा रहे हैं।

सेब पूरी तरह स्टोर में जा चुका है। वाशिंगटन से आने वाले सेब की पेटी 4200 से 4500 रुपये की है। इसमें 20 किलो सेब है। थोक में ही महंगा होने की वजह से फुटकर में भी इस सेब की कीमत 300 रुपये किलो के आसपास है। दूसरी ओर कश्मीरी सेब की नौ किलो की पेटी 1500 रुपये की है। यह सेब भी फुटकर बाजार में 225 रुपये किलो के करीब है। फल कारोबारी नीतू ङ्क्षसह के मुताबिक अंगूर खत्म होने वाला है। गोल अंगूर थोक बाजार में 40 से 45 रुपये किलो है तो फुटकर में 60 से 70 रुपये के बीच है। वहीं लंबा वाला अंगूर थोक बाजार में ही 60 रुपये किलो है। इसलिए फुटकर में 80 रुपये से नीचे नहीं है। आम में अभी तक तोतापरी ज्यादा नहीं आ सका है। वहीं बादाम आम 50 से 55 रुपये में आना शुरू हुआ है। फुटकर बाजार में यह 70 से 80 रुपये में बिक रहा है।

सब्जियों में कीमतें फिलहाल रुकीं: सहालग के दौर में भी मांग न बढऩे की वजह से सब्जियों की कीमत रुकी हुई हैं। टमाटर के भाव कम हो गए हैं। 15 दिन पहले टमाटर थोक बाजार में 15 से 20 रुपये किलो था, इस समय वह सात से आठ रुपये किलो हो गया है। वहीं फुटकर बाजार में यह 20 रुपये किलो है। सलाद की प्लेट में अब ज्यादा उपयोग न होने की वजह से प्याज भी सस्ता हो गया है। थोक बाजार में यह 13 से 15 रुपये किलो के बीच है तो फुटकर में 20 से 25 रुपये किलो के बीच।

थोक व फुटकर बाजार में सब्जियों की स्थिति

सब्जी   थोक फुटकर
टमाटर 07 20
प्याज 13 25
ङ्क्षभडी 25 40
करेला 15-20 30-35
तरोई  25 40
टिंडा 25-30 40
शिमला मिर्च 30 40-45
अदरक  30 40
chat bot
आपका साथी