आइपीएल में सट्टा लगाना चार युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने मोबाइल और पर्ची के साथ धर दबोचा

हत्थे चढ़े सट्टेबाजों के पास से रजिस्टर दो मोबाइल फोन पर्ची रजिस्टर व 950 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बता दें कि काफी दिनों से अमरजई मुहल्ले में सट्टा खेला जा रहा था। क्रिकेट मैच में कौन टीम जीतेगी और कौन हारेगी में लोग सट्टा लगाते थे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:35 PM (IST)
आइपीएल में सट्टा लगाना चार युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने मोबाइल और पर्ची के साथ धर दबोचा
क्रिकेट मैच में कौन टीम जीतेगी और कौन हारेगी, में लोग सट्टा लगाते थे

फतेहपुर, जेएनएन। आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले चार सट्टेबाजों को कोतवाली पुलिस ने अमरजई मुहल्ले में छापेमारी कर धर दबोचा। छापेमारी के दौरान भीड़ लगाए लोग इधर उधर भाग निकले। हत्थे चढ़े सट्टेबाजों के पास से रजिस्टर, दो मोबाइल फोन, पर्ची, रजिस्टर व 950 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बता दें कि काफी दिनों से अमरजई मुहल्ले में सट्टा खेला जा रहा था। क्रिकेट मैच में कौन टीम जीतेगी और कौन हारेगी, में लोग सट्टा लगाते थे।

हजारों रुपये का सट्टा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को मुराइनटोला चौकी प्रभारी संदीप तिवारी मय फोर्स अमरजई मुहल्ले में छापेमारी कर एक खंडहर के पास बैठे चार सट्टेबाजों को धर दबोचा। चौकी प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि पकड़े गए सट्टेबाजों में नियाज, रिजवान, महताब निवासी पनी कोतवाली व श्रवण निवासी मुराइनटोला को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी