हाईटेंशन लाइन टूटने से चार औद्योगिक फीडर ठप, 110 फैक्ट्रियों और 30 गांवों की बिजली गुल, मचा हाहाकार

करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पुराने उपकरण व जर्जर तारों को बदले तो संकट से छुटकारा मिले। उद्यमी रिषभ जैन कटारिया माधव अग्रवाल ललित श्यामदासानी अमित नागरथ ने कहा यही स्थिति रही तो फैक्ट्रियों पर ताले लग जाएंगे।

By Akash DwivediEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:32 PM (IST)
हाईटेंशन लाइन टूटने से चार औद्योगिक फीडर ठप, 110 फैक्ट्रियों और 30 गांवों की बिजली गुल, मचा हाहाकार
जल्द ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक से मुलाकात करेंगे

कानपुर, जेएनएन। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत सचेंडी सबस्टेशन में पावर ट्रांसफार्मर खराब होने से तीन दिनों से बना बिजली संकट सोमवार सुबह खत्म हुआ तो दोपहर में पनकी ट्रांसमिशन सबस्टेशन से आने वाली लाइन टूटने से फिर मुसीबत खड़ी हो गई। 110 फैक्ट्रियों व 30 गावों की बिजली गुल हो गई।

गंगागंज के पास हुए फाल्ट को बनाने का काम चलता रहा। सचेंडी सबस्टेशन में लगा 10 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर 18 जून को खराब होने की वजह से कैलाश फीडर की आपूर्ति ठप हो गई थी। इससे जुड़े किसान नगर आदि औद्योगिक क्षेत्रों की 54 फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप हो गया। पूरे जून माह में इस फीडर से जुड़े क्षेत्रों में फाल्ट की वजह से 97 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। उत्पादन ठप होने से उद्यमियों को 700 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। लखनऊ से दूसरा ट्रांसफार्मर मंंगवा रविवार को लगाया गया। चार्जिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोड डाला गया तो 78 घंटे बाद सुबह नौ बजे बिजली आपूॢत शुरू होने पर उद्यमियों ने राहत की सांस ली। फैक्ट्रियों को चार घंटे की बिजली आपूर्ति हो सकी थी कि दोपहर दो बजे पनकी ट्रांसमिशन सबस्टेशन से सचेंडी सबस्टेशन के लिए आई हाईटेंशन लाइन गंगागंज के पास टूटने से बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। सचेंडी सबस्टेशन में आपूर्तिन होने से चार औद्योगिक फीडर बंद हो गए। किसान नगर से भौंती तक 110 फैक्ट्रियों के साथ सचेंडी सबस्टेशन से जुड़े 30 गांवों की आपूर्ति बंद हो गई।

ये फीडर बंद हुए : हाईटेंशन लाइन टूटने से पनकी ट्रांसमिशन सबस्टेशन से आपूर्ति बंद हो गई। सचेंडी सबस्टेशन के कैलाश इंडस्ट्रियल फीडर, न्यू इंडस्ट्रियल फीडर, भूल इंडस्ट्रियल फीडर व बंसल इंडस्ट्रियल फीडर बंद हो गए।

यही स्थिति रही तो फैक्ट्रियों में लग जाएंगे ताले : किसान नगर व भौंती औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने कहा कि कोई दिन ऐसा नहीं, जब बिजली को लेकर फैक्ट्रियों का उत्पादन ठप नहीं होता हो। करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम पुराने उपकरण व जर्जर तारों को बदले तो संकट से छुटकारा मिले। उद्यमी रिषभ जैन कटारिया, माधव अग्रवाल, ललित श्यामदासानी, अमित नागरथ ने कहा, यही स्थिति रही तो फैक्ट्रियों पर ताले लग जाएंगे। जल्द ही दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक से मुलाकात करेंगे।

इनका ये है कहना लाइन की मरम्मत कराई जा रही है। अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जा रही हैं। फीडर ट्रिपिंग की समस्या जल्द दूर होगी।  - गौरव शाक्य, अधीक्षण अभियंता दक्षिंणांचल विद्युत वितरण निगम  

इस साल अब तक गुल रही बिजली जनवरी में 47 घंटे फरवरी में 19 घंटे मार्च में 34 घंटे अप्रैल में 26 घंटे मई में 58 घंटे  एक से 21 जून तक 119 घंटे 

chat bot
आपका साथी